Rudurpur Crime News: अक्सर खाली समय में लोग ऑनलाइन गेम्स (Online Games) खेलते हैं, जिसकी कई बार लत भी लग जाती है, लेकिन ऑनलाइन गेम्स खेलने की लत बहुत खतरनाक हो सकती है. ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तराखंड (Uttarakahnd) के उधमसिंहनगर (Udhamsinghnagar) जनपद में, जहां ऑनलाइन गेम खेलने की वजह से एक युवक क्रिमिनल बन गया. युवक ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते इतना कर्जदार हो गया कि उसने कर्जा चुकाने के लिए लोगों से छीना-झपटी की वारदातों को करना शुरू कर दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. 


ये मामला रुद्रपुर का है. इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आवास विकास में लगातार युवतियों से मोबाइल और पर्स छीनने के मामले सामने आ रहे थे. जिसके बाद टीम गठित करते हुए मामले का खुलासे के निर्देश दिए. जिसमें पुलिस टीम ने आरोपी नवदीप सिंह पुत्र दयाल सिंह को गिरफ्तार किया. आरोपी बिंदुखेड़ा, दानपुर, रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के पिता दयाल सिंह बिंदुखेड़ा के पूर्व प्रधान रहे हैं. आरोपी नवदीप सिंह ने भी बीकॉम किया है. 


कर्जा चुकाने के लिए बना झपटमार


पुलिस के मुताबिक आरोपी नवदीप सिडकुल की डॉल्फिन कंपनी में असिस्टेंड के पद पर काम किया करता था. इस दौरान उसे ऑनलाइन गेम खेलने की आदत लग गई.  जिसकी वजह से उस पर 80 हजार को कर्जा हो गया. इस कर्जे को चुकाने के लिए चोरी और छीना झपटी शुरू कर दी. उसका शिकार अक्सर महिलां और युवतियां होती थी. आरोपी उनके फोन और पर्स छीनकर भाग जाता था. 

एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि आरोपी नवदीप सिंह के कब्जे से पुलिस ने 8 एंड्राइड मोबाइल फोन, महिलाओं के पर्स और वारदातों में इस्तेमाल होने वाली बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 


ये भी पढ़ें- Joshimath Sinking: जोशीमठ में अगस्त 2022 की रिपोर्ट लागू करना जरूरी, 10 प्वाइंट में जानें क्या थी उत्तराखंड कमेटी की मांग?