Crime News: पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए एक शख्स को किया गिरफ्तार, बरामद हुए 9 लाख रुपये
IPL Match Betting: रूद्रपुर कोतवाली पुलिस (Rudrapur Police) ने सट्टा लगा रहे एक आरोपी को 9 लाख रुपये नगद, 4 मोबाइल फोन (Mobile Phone) और एक लग्जरी कार के साथ गिरफ्तार किया है.

Rudrapur Betting in IPL Match: उत्तराखंड (Uttarakhand) में रुद्रपुर (Rudrapur) कोतवाली पुलिस ने आईपीएल मैच (IPL Match) में सट्टा (Betting) लगाते हुए एक शख्स को गिरफ्तार (Arrest) किया है. आरोपी से 9 लाख रुपये, 4 मोबाइल फोन और एक कार भी बरामद की गई है. पूछताछ में आरोपी ने रुद्रपुर के 2 और युवकों के नाम बताए हैं. पुलिस (Police) अब फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
लगातार की जा रही है कार्रवाई
आईपीएल शुरू होते ही सटोरिये भी सक्रिय हो गए है. जगह-जगह पुलिस की तरफ से आए दिन सट्टा लगाने वाले अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कल देर रात रूद्रपुर कोतवाली पुलिस ने सट्टा लगा रहे एक आरोपी को 9 लाख रुपये नगद, 4 मोबाइल फोन और एक लग्जरी कार के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस को मिली थी सूचना
पुलिस के मुताबिक कल कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि एएन झा इंटर कॉलेज के पास एक युवक आईपीएल मैच में लोगो के पैसे लगा रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुची. पुलिस ने दबिश दी तो एक शख्स को कार में 9 लाख की नगदी और 4 मोबाइल फोन के साथ धर दबोचा.
भेजा गया जेल
पुलिस पुछताछ में आरोपी ने अपना नाम भुवनेश्वर कोली निवासी रम्पुरा वार्ड नंबर 8 रुद्रपुर बताया. आरोपी के पास एक डायरी भी मिली जिसमें उसके द्वारा मैच का विवरण लिखा गया था. आरोपी ने बताया कि रुद्रपुर के ही 2 लोग जो उसके परमानेंट ग्राहक हैं वो सबसे अधिक सट्टा लगाते हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: शिवपाल का भतीजे अखिलेश यादव को अल्टीमेटम, कहा- गठबंधन को लेकर सपा से जवाब नहीं मिला तो...
Greater Noida: सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के सिलापट्ट पर कालिख पोती, कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

