Rudrapur News: उत्तराखंड के रुद्रपुर में प्रतिबंधित पशुओं को मारकर शहर का माहौल खराब करने वाली घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने यूपी रामपुर क्षेत्र के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी ने रामपुर में आत्मसमर्पण कर दिया है. गिरफ्तार सभी आरोपितों के खिलाफ रामपुर के विभिन्न थानों में दर्जनो केस दर्ज है. पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है.
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने शुक्रवार को रुद्रपुर स्थित एसएसपी कार्यालय में खुलासा करते हुए बताया कि चार दिन पूर्व आवास विकास रोड पर एक खाली भूखंड में मिले प्रतिवन्धित पशुओं के शव के मामले में अयूब उफ हकला निवासी मोहल्ला अगला थाना स्वार रामपुर, अफसर अली निवासी खिदरपुर थाना अजीमनगर रामपुर, शौकत अली निवासी खेमपुर थाना अजीमनगर रामपुर को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी दानिश निवासी खिदरपुर थाना अजीमनगर रामपुर ने रामपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने दी ये जानकारी
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इस मामले में उस्मान और नईम के नाम भी सामने आये हैं. एसएसपी के मुताबिक घटना में शामिल सभी आरोपी पेशेवर मांस तस्कर है, उनके खिलाफ रामपुर के विभिन्न थानों में दर्जनों केस दर्ज है. उन्होंने बताया कि अभी तक घटना में किसी की साज़िश की बात समाने नहीं आई है, फिर भी पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. आरोपियों ने घटना को हौंडा सिटी कार से अंजाम दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: जानिए- अब तक बीजेपी के कितने मंत्री-विधायक इस्तीफा दे चुके हैं, पढ़ें- पूरी लिस्ट