Rudrapur News: पुलिस ने हनी ट्रैप के दो मामलों का किया खुलासा, बंधक बनाकर वसूलते थे लाखों रुपये
रुद्रपुर एसपी ने दो हनी ट्रैप मामलों का खुलासा किया है. जिसमें महिला द्वारा घर पर बुलाकर बंधक बनाया जाता था और फिर उनसे पैसे की मांग की जाती थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
![Rudrapur News: पुलिस ने हनी ट्रैप के दो मामलों का किया खुलासा, बंधक बनाकर वसूलते थे लाखों रुपये Rudrapur Police disclosed two cases of honey trap, used to collect lakhs of rupees by taking hostage ANN Rudrapur News: पुलिस ने हनी ट्रैप के दो मामलों का किया खुलासा, बंधक बनाकर वसूलते थे लाखों रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/14/8a7c9988173befd9fffa5f19b26c9b141660451771369449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: रुद्रपुर एसपी मनोज कत्याल ने नानकमत्ता थाने में हनी ट्रैप के दो मामलों का खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि 25 मई को यूपी के अमरिया थाना क्षेत्र के चंद्रपाल ने मुकदमा दर्ज कराया कि वह अपने मित्र यशपाल के साथ मोटरसाइकिल पर बारा से खटीमा जा रहा था. बिज्टी चौराहा सितारगंज से दो महिला मिली. महिलाओं ने इंद्रपाल और यशपाल से नानकमत्ता से नानकमत्ता तक लिफ्ट लेकर के मोबाइल नंबर शेयर कर लिया. इस दौरान दोनों को मीठी-मीठी बातों में फंसाकर के दोस्ती कर भरोसा दिलाया. उसके बाद अपनी मौसी के घर ग्राम बिडौरा मझौला में मिलने के लिए बुलाया. अगले दिन इंद्रपाल और यशपाल को घर बुलाकर पहले मेहमान नवाजी की. उसके कुछ देर बाद 5-6 व्यक्ति घर पर बुलाकर बंधक बना लिया. इसके साथ ही तमंचा दिखाकर धमकाया और छोड़ने के नाम पर 50 हजार रुपये की डिमांड की.
दूसरा मामला-
नानकमत्ता थाने में दस जून को दिनेश अग्रवाल ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी कपडे की दुकान मझौला मेन मार्केट में है. उसके पास एक गीता नाम की महिला (निवासी बनगवां खटीमा) कपड़े लेने आते रहती थी. जो उधार के कपड़े ले जाती थी. गीता नाम की लडकी ने दिनेश के पास फोन कर कहा कि एक महिला को भेज रही हूं वह कपड़े खरीदना चाह रही है. दिनेश ने महिला को भेजने के लिए कहा. जिसके बाद गीता का नाम लेकर महिला ने दिनेश की दुकान पर आई और दिनेश से तीन सूट लिए और 1500 रुपये उधार करके चली गई. अगले दिन से ही उक्त महिला का वादी के पास फोन आने लगा. जिसमें महिला ने दिनेश से कहा कि मैं सिसईखेडा में आपकी मार्केट बनवा दूंगी. आप मेरे पास आ जाओ. दिनांक 10. 06. 2022 को दिनेश सिसईखेडा पर गया. जहां महिला ने मिलकर घर पर पैसे देने की बात कही. दिनेश को महिला एक घर मे ले गई. कुछ देर बाद 5-6 लडके आए जिन्होंने वादी के साथ मारपीट की और महिला के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया. इसके बाद उन्होंने दिनेश से 10 हजार रुपये और मोबाइल फोन छीन लिए और छोड़ने के लिए दो लाख रुपये की मांग की.
Dehradun News: 'रॉयल ARMS' के मालिक की गिरफ्तारी के बाद एक्शन में पुलिस, कई गन हाउस पर मारा छापा
पकड़े गए आरोपी
उन लड़को ने दिनेश को धमकाकर लडके को फोन करने को कहा और उससे पेटीएम का पासवर्ड मांगा. दिनेश ने अपने लड़के को फोन कर कपडे के सौदे का बहाना बनाया और कोड मांगा. लड़को ने दिनेएश के लडके से दुकानदार बनकर फोन पर बात की और कई बार पैसे डालने को कहा.पैसा मिलने तक दिनेश को बंधक बनाकर रखा. हनी ट्रैप के दोनों मुकदमों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार को गुरविंदर सिंह, गोगी, बलवन्त कौर, गीता उर्फ मंजीत कौर को बिडौरा मझौला से गिरफ्तार किया. जबकि एक अन्य अभियुक्त सुखविंदर सिंह को ग्राम कैथलिया से गिरफ्तार किया. पकड़े गए पांचों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)