रुद्रपुर, एबीपी गंगा। एक ओर सरकार लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने में जुटी है तो वहीं दूसरी तरफ लोग इसे तोड़ने के तरीके भी खोज रहे हैं। यहां चोरी छिपे बॉर्डर पार कर करीब 36 मजदूर काम करने पहुंचे। जिनकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सबको गांव भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में सीड्स मिल मालिक और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि उधमसिंहनगर के लम्बा खेड़ा स्थित हेमकुंड सीड्स प्लांट में बिना अनुमति से यूपी के 36 मज़दूरों को चोरी छिपे लाया गया है और उनसे काम कराया जा रहा है। जिसके बाद कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा तीन दर्जन मजदूर मिल में मौजूद थे। जिसके बाद कोतवाली पुलिस टीम ने सभी को उनके गांव उत्तरप्रदेश के शेरगढ़, शाही ओर शीशगढ़ भेजा गया। जबकि मिल प्रबन्धक सरदार सिंह चावला ओर ठेकेदार इख्तियार के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


रुद्रपुर के कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया है। सूचना मिली थी कि यूपी की सीमा पर स्थित सीड्स मिल में 36 मज़दूरों को बिना अनुमति लाया गया है। जिसके बाद सभी को वापस उनके गांव भेज दिया गया है।