Rudrapur News: पड़ोसी ने ही किया था मासूम बच्ची का अपहरण, पुलिस ने 24 घंटे में ऐसे किया खुलासा, 4 गिरफ्तार
Rudrapur News: उत्तराखंड के रुद्रपुर में पुलिस ने 4 साल की बच्ची के अपहरण के मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 4 को गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल छुड़ा लिया.
Rudrapur Girl Kidnap: उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रपुर में 4 साल की बच्ची के अपहरण के मामले का पुलिस (Rudrapur Police) ने महज 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी शाफी अहमद समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शाफी अहमद पीड़ित परिवार के पड़ोस में रहता था और टेलर का काम करता था. ये मामला रुद्रपुर के खेड़ा इलाके की हैं. पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है.
अपहृत बच्ची को सकुशल बचाया
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार रुद्रपुर खेड़ा निवासी शाहिद नवी ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी चार साल की बच्ची रीदा का अपहरण हो गया है. जिसपर पुलिस ने तत्काल मासूम की खोजबीन शुरू कर दी. रविवार की सुबह परिजनों के पास अज्ञात नंबर से फोन आया और बच्ची को सकुशल छोड़ने के एवज में 15 लाख रुपए की डिमांड की गई. एसएसपी इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन टीमों का गठन कर बच्ची को सकुशल बरामद करने के निर्देश दिए.
24 घंटे में पुलिस ने सुलझाया मामला
रविवार की दोपहर पुलिस की टीम ने सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से अपहर्णकर्ता शाफी अहमद समेत शाहरुख, फिरोज मलिक और संजय को वन टांडा जंगल के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने इस मामले में हल्द्वानी की रहने वाली एक महिला आरोपी को भी गिरफ्तार कर बच्चा को सकुशल बरामद कर लिया.
UP Violence: यूपी के इन 3 शहरों में चला बुलडोजर, जानिए किन आरोपियों के घर को किया गया जमींदोज
मुख्य आरोपी समेत 4 गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो 315 बोर के तमंचे और चार जिंदा कारतूस, 40 हजार रूपये की नकदी सहित एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. आरोपी शाफी अहमद ने बताया कि वो टेलर का काम किया करता है और कमेटी का भी काम करता था. इसी बीच उसको काफी घाटा हुआ जिसकी भरपाई के लिए उसने पड़ोस में ही रहने वाली मासूम बच्ची रिदा का अपहरण कर लिया और बच्चे को छोड़ने की एवज में 15 लाख रुपए की डिमांड की, लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया है.
ये भी पढ़ें-