Uttarakhand News: रुद्रपुर (Rudrapur) में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर वार्ड नंबर 4 की रहने वाली पूजा छह महीने की गर्भवती थी. परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. सूचना पाकर पहुंची ट्रांजिट कैंप पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के आरोप पर पुलिस ने जांच करने की बात कही है. बताया जा रहा है कि पूजा का इलाज शिवनगर में महिला डॉक्टर से कराया जा रहा था.


इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत


इलाज के दौरान गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई. देखते-देखते पूजा की भी तबीयत खराब हो गई. हालत ज्यादा बिगड़ने पर पूजा को किच्छा रोड के निजी अस्पताल में परिजन लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने महिला को अस्पताल में भर्ती करने से मना कर जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी. परिजन महिला को जिला अस्पताल ले गए. अस्पताल में जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर ट्रांजिट कैंप पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप


पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. रुद्रपुर एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई है. युवती गर्भवती भी थी और अभी विवाह को तीन वर्ष हुए थे. युवती की मौत मामले में मजिस्ट्रेट की तरफ से पंचायतनामे की कार्रवाई की गई है और पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भिजवा दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार है. जांच में सामने आने तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की की जाएगी. महिला की मौत से पीड़ित परिजन सदमे में हैं. 


Uttarakhand Flood: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, भूस्खलन से कई रास्ते बंद, आपदा मद में केंद्र से मिले 413 करोड़