Uttarakhand News: उत्तराखंड के रुद्रपुर (Rudrapur) में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारियों की हड़ताल लगातार दूसरे दिन भी जारी है. रुद्रपुर के पोस्ट ऑफिस में कर्मचारियों ने मंगलवार को कार्य बहिष्कार कर पोस्ट ऑफिस (Post Office) परिसर में ही धरना प्रदर्शन किया और साथ ही कर्मचारियों नेअपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उनकी मांगे जल्द से जल्द पूरी करने की बात कही.
जानें क्या हैं उनकी मांगे?
इस दौरान पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों का कहना था कि डाकघरों में 5 दिन का कार्य सप्ताह लागू किया जाए और एनपीएस को बंद किया जाए पुरानी पेंशन लागू की जाए. जीडीएस कर्मचारियों के लिए गठित कमलेश चंद्र कमेटी की बाकी सभी सिफारिशें लागू की जाए.
उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष अकील अहमद 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित, ये है वजह
इसी तरह कर्मचारियों ने 13 सूत्री मांगों को लेकर डाकघर परिसर में ही धरना प्रदर्शन किया. इसके अलावा रुद्रपुर के विभिन्न बैंकों में भी कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार किया गया और कहा गया कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना जाता है तो कार्य बहिष्कार कर्मचारियों द्वारा फिर से किया जाएगा.
कर्मचारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगों को जल्द से जल्द नहीं मान लिया जाएगा तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर भी जा सकते हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाए.
इसे भी पढ़ें: