Uttarakhand: नवोदय विद्यालय के चार छात्र पाए गए कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग के उड़े होश, मचा हड़कंप
ऊधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के चार छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैम्पलिंग शुरू कर दी गई है.
Udham Singh Nagar News: ऊधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के चार छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैम्पलिंग शुरू कर दी गई है. सीएमओ सुनीता रतूडी द्वारा विद्यालय का निरीक्षण कर जानकारी इकट्ठी की गई. उन्होंने नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्य को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए. इसके अलावा पॉजिटिव आये तीन छात्रों को होम आइसोलेट किया गया है जबकि एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संक्रमित छात्रों में कोई लक्षण नहीं हैं.
स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
जवाहर नवोदय विद्यालय रुद्रपुर में कुछ बच्चो की कोरोना जाच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विद्यालय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नवोदय विद्यालय में कैंप लगाकर बच्चों की सेम्पलिंग की है. सीएमओ ने निरीक्षण के दौरान नवोदय विद्यालय की प्रिंसिपल को निर्देश देते हुए कहा कि जिसे भी सर्दी जुकाम की समस्या हो उन छात्रों को अलग कर दें. इस के अलावा लगभग ढाई सौ छात्रों की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. ऐसे में अगर संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता है तो कुछ क्लास बंद करने को कहा गया है.
साढ़े तीन सौ छात्र और छात्राओं के सैंम्पल लिए गए
सीएमओ सुनीता रतूडी ने बताया कि कुछ दिन पहले जवाहर नवोदय रुद्रपुर की एक छात्र कोरोना संक्रमित पायी गयी थी. इसके अलावा तीन अन्य छात्रों की जाच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी थी. अब विभाग विद्यालय में सैम्पलिंग करा रहा है. अब तक साढ़े तीन सौ छात्र और छात्राओं के सैंम्पल लिए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
Omicron in Jaipur: जयपुर में ओमिक्रोन के इतने नए केस मिले, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप