Uttarakhand News: CM पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर में किया वालीबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ, खिलाड़ियों के लिए की ये बड़ी घोषणा
दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सीएम पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर पहुंचे. जहां उन्होंने मनोज सरकार स्टेडियम में राष्ट्रीय यूथ वालीबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ किया.
Uttarakhand News: दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) रुद्रपुर (Rudrapur) पहुंचे. जहां उन्होंने मनोज सरकार स्टेडियम में राष्ट्रीय यूथ वालीबॉल चैंपियनशिप (Volleyball Championship) का शुभारंभ किया. 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में पुरुषों की 28 और महिलाओं के 23 टीमों ने हिस्सा लिया है. इस चैंपियनशिप में 28 राज्यों की टीम भाग ले रही है. जिसमें इसमें लद्दाख की टीम ने पहली बार भाग लिया है. मुख्यमंत्री ने पदक विजेता खिलाड़ियों को समूह 'ग' और 'ख' में सीधे भर्ती देने की घोषणा की.
उत्साह बढ़ाने के लिए क्या बोले
इससे पहले उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए 'धूप में निकलो घटाओं में नहाकर देखो, जिंदगी क्या है किताबें हटाकर देखो' काव्य बोला. प्रतियोगिता में आठ टीमों के मैच हो चुके हैं. जिसमें पुरुष वर्ग में पंजाब ने झारखंड, तेलंगाना ने मणिपुर, साई ने मध्य प्रदेश और बिहार ने उत्तराखंड को हराया. वहीं महिला वर्ग में हरियाणा ने पांडुचेरी, गुजरात ने बिहार, साई ने झारखंड और तमिलनाडु ने आंध्रप्रदेश को हराया.
क्या बोले सीएम
राष्ट्रीय वालीबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ करने पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए 2021 खेल नीति को लागू कर रही है. ताकि जिसके अंदर भी प्रतिभा है वह निकल कर सामने आए और आर्थिक रूप से जूझ रहे खिलाड़ियों को किसी के आगे हाथ न फैलाने पड़े. इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. सरकार अब खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
नई खेल नीति को लेकर क्या बोले
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सबसे पहली बार नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप यहां पर हो रही है. मैं सभी आयोजकों को और इसमें भाग लेने वाले पूरे देश से सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं. साथ ही साथ हम खेलों को आगे बढ़ाने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार से खेलों को और खिलाड़ियों को संरक्षण के लिए उनके प्रोत्साहन के लिए जो नीति बनाई है. उसी का अनुसरण करते हुए हम लोगों ने भी उत्तराखंड के अंदर नई खेल नीति हम लोग लेकर आए हैं. जिसमें सामान्य परिवार का उत्कृष्ट बच्चा है, बेटा है, बेटी है, खिलाड़ी है और अगर उसके खेल में योग्यता है क्षमता है, तो उसके अपनी योग्यता को दिखाने के लिए किसी के आगे नहीं जाना पड़ेगा. सरकार ने सारी व्यवस्थाएं की हैं.
ये भी पढ़ें-