Ayodhya News: अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र के बिशुनपुर सरायमीरपुर कांटा लखौरी क्षेत्र में तेंदुआ होने की अफवाह से दहशत फैल गई. लखौरी क्षेत्र में तेंदुए होने एक वायरल वीडियो ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जिस जानवर की वीडियो रिकॉर्ड की गई है वह एक तेंदुआ है जो लगातार बकरियों को अपना शिकार बना रहा है. हालांकि वन विभाग अभी इस मामले पर स्पष्ट रूप से कुछ कहने की स्थिति में नहीं है. फिलहाल तेंदुए के होने की पुष्टि नहीं हो पा रही है.


गांव के लोग में फैली दहशत
गांव में एक बड़े जंगली जानवर के लगातार रिहायशी इलाके में घूमने की घटना को लेकर गांव के लोग सहमे हुए हैं. जंगली जानवर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिजंड़ा लगा दिया है. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक बीते एक सप्ताह पहले भी एक वीडियो वायरल होने के बाद तेंदुए जैसे जानवर की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग ने पिंजड़ा लगवाया था लेकिन वह जंगली जानवर पिंजड़े में कैद नहीं हुआ. जिसके बाद यह मामला ठंडा पड़ गया लेकिन फिर से गांव में एक जंगली जानवर की मौजूदगी ने हड़कंप मचा दिया है.
वन विभाग तलाश में जुटी
गांव के ही रहने वाले राकेश ने बताया कि रात के अंधेरे में उनके 8 वर्षीय बेटे विशु के ऊपर तेंदुए की तरह दिखने वाले जंगली जानवर ने हमला किया था. हालांकि मच्छरदानी लगा होने के कारण उनके बच्चे की जान बच गई लेकिन हमले में मच्छरदानी फट गई थी और उनके बच्चे के कपड़े भी फट गए थे. शोर-शराबा होने पर कथित तेंदुए जैसा दिखने वाला जानवर गन्ने के खेत में भाग गया था इस घटना के बाद गांव के लोग दहशत में हैं और रात में जाग कर पहरेदारी कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


CM Yogi Adityanath ने बुंदेलखंड को दी बड़ी सौगात, चित्रकूट में बनेगा प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व


Rudrapur Crime News: रुद्रपुर में 4 साल की मासूम का अपहरण, मांगी 15 लाख की फिरौती, जांच में जुटी पुलिस की टीम