लखनऊ, एबीपी गंगा। सरदार पटेल की 144वीं जयंती पर राजधानी लखनऊ में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इसे राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरी झंडी दिखाई। इस दौरान कई बड़े अधिकारी व आम नागरिकों ने दौड़ में हिस्सा लिया। आपको बता दें कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाया जा रहा है। इसे प्रदेश के प्रदेश के हर जिले में मनाया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। यही नहीं राज्य सरकार ने इस मौके पर राज्य के सभी थानों में सरदार पटेल की तस्वीर लगाने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' से नए सिरे से राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने का काम हुआ है। उन्होंने कहा कि देश की 563 रियासतों को संवाद से एक जुट करने का काम सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन मूल्यों और आदर्शों के लिए लौह पुरुष बल्लभ भाई पटेल का जीवन था उन मूल्यों और आदर्शों के लिए तत्पर रहकर उन्हें अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।उन्होंने कहा कि अपने देश की एकता अखंडता पर किसी भी प्रकार की आंच न आने दें, यही हमारा संकल्प होना चाहिए।
सरदार पटेल की जयंती पर देश के हर थाने में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई गई। यही नहीं हर जिले में मार्च पास्ट का कार्यक्रम रखा गया।