Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन में गोलीबारी के दौरान भारतीय की मौत पर प्रियंका गांधी ने जताया दुख, अखिलेश बोले- BJP के पास...
Russia Ukraine War : समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा तो वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने दुःख जताया है
Russia Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन बीच युद्ध के दौरन खारकीव शहर में मंगलवार सुबह गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत पर नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. कर्नाटक (Karnataka) के हावेरी जिले के चलगेरी के निवासी रहे नवीन का मंगलवार को गोलीबारी में निधन हो गया. बता दें रूस के हमले के बाद यूक्रेन में जारी युद्ध में यह किसी भारतीय व्यक्ति की मौत का पहला मामला है.
नवीन के निधन के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने दुःख जताया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र नवीन की मृत्यु की खबर बहुत ही दुखदाई है. उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस दुख की घड़ी में साहस दें.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट में कहा- मेरा सरकार से निवेदन है कि हरसंभव प्रयास कर जल्द से जल्द हमारे सभी छात्र-छात्राओं को वापस लाया जाए.
अखिलेश ने बीजेपी पर बोला हमला
वहीं समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. पूर्व सीएम ने कहा कि "यूक्रेन युद्ध में एक भारतीय छात्र नवीन की मृत्यु का समाचार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. भावभीनी श्रद्धांजलि!"
उन्होंने कहा "भाजपा सरकार की ढिलाई की वजह से आज एक परिवार ने अपना बच्चा खोया है. जनता सब देख रही है, मंत्रियों के पास चुनाव में प्रचार करने का समय है लेकिन भारतीयों को बचाने का नहीं दुःखद."
केंद्र सरकार ने इन मंत्रियों को किया तैनात
एक अन्य ट्वीट में सपा नेता ने कहा "भूखे, प्यासे, ठंड में तड़पते भयभीत बच्चों का दर्द बच्चेवाले ही समझ सकते हैं. यूक्रेन में फँसे भारतियों को सुरक्षित निकालने के लिए भाजपा सरकार जिस तरह असंवेदनशील और निष्क्रिय है, वो निंदनीय है. यहाँ चुनाव में भाजपा भारतियों को बचाने की झूठी तारीफ़ कर रही है,वहाँ सच्चाई भयावह है."
उधर केंद्र सरकार ने बताया है कि यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित निकासी के प्रयासों के तहत केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी हंगरी जा रहे हैं, ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया और मोल्दोवा में निकासी प्रक्रिया की देखरेख करेंगे. वहीं, किरेन रिजिजू स्लोवाकिया की यात्रा कर रहे हैं और जनरल वीके सिंह पोलैंड से लगते पारगमन बिंदुओं पर निकासी प्रक्रिया की देखरेख करेंगे.
यह भी पढ़ें: