Russia-Ukraine Crisis: उत्तराखंड के उत्तरकाशी और हलद्वानी के कई छात्र यूक्रेन में फंसे, सलामती की दुआ मांग रहे हैं माता-पिता
Russia-Ukraine Crisis: उत्तरकाशी के जो बच्चे यूक्रेन में फंसे हुए हैं, उनमें भूपेश कुड़ियाल के बेटे आशुतोष कुड़ियाल, गजेंद्र प्रसाद नोटियाल के बेटे आशीष नोटियाल का नाम शामिल है.
रूस ने गुरुवार को यूक्रेन पर सैन्य हमला (Russia attack on Ukraine) कर दिया. यूक्रेन (Ukraine) के मुताबिक पहले दिन हमले में उसके 130 से अधिक लोग मारे गए हैं. इनमें सैनिक और आम नागरिक दोनों शामिल हैं. यूक्रेन में बहुत बड़ी संख्या में भारतीय छात्र पढ़ते हैं. इस हमले की वजह से वो वहां फंस गए हैं. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड (Uttarakahand) के उत्तरकाशी जिले के 4 छात्र और हल्द्वानी का एक छात्र वहां फंसे हुए हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएमओ में क्या बात की?
उत्राखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय में बात कर यूक्रेन में फंसे अपने नागरिक की सुरक्षित वापसी को लेकर बात की है. धामी ने इस संबंध में विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी बातचीत की है.
मिली जानकारी के मुताबिक यूक्रेन नें उत्तरकाशी के तीन छात्र और एक छात्रा फंसी हुई है. उत्तरकाशी के बच्चे वहां पर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. उत्तरकाशी के जो बच्चे यूक्रेन में फंसे हुए हैं, उनमें भूपेश कुड़ियाल के बेटे आशुतोष कुड़ियाल, गजेंद्र प्रसाद नोटियाल के बेटे आशीष नोटियाल का नाम शामिल है. ये बच्चे पश्चिम यूक्रेन के टरनोपिन मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं.
बच्चों की सलामति की दुआ कर रहे हैं माता-पिता
वहीं हल्द्वानी के गोजाजाली निवासी स्नेह प्रताप यूक्रेन के विनितसिया शहर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद ये बच्चे वहां फंस गए हैं. इससे इन बच्चों के परिजन काफी परेशान और चिंतित हैं. इन बच्चों के माता-पिता और उन्य परिजन उनकी सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं. हालांकि सभी बच्चे अपने माता-पिता से लगातार संपर्क में बने हुए हैं. जिन लोगों के बच्चे यूक्रेन में फंसे हुए हैं, उन्होंने अपने बच्चों की डिटेल जिला प्रशासन को सौंप दी है.