यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले के बाद भारतीय छात्र वैशाली यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें वो मदद की गुहार लगाते देखी गईं थीं. बाद में पता चला कि वैशाली उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की रहने वाली हैं. वो हरदोई जिले के सांडी ब्लॉक के तेरा पुरसौली गांव की प्रधान भी हैं. यह खबर सामने आने के बाद अब जिला प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है. उन पर यूक्रेन में रहते हुए प्रधान का काम करने का आरोप है.


वैशाली यादव पर क्या कहना है अधिकारियों का


पिछले साल तेरा पुरसौली की प्रधान निर्वाचित होते ही वैशाली यादव एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन चली गई थीं. वो वहीं रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं. उनका वीडियो वायरल होने के बाद उनकी पोल खुल गई. जिला प्रशासन ने इस मामले में रिपोर्ट तलब की. रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. वैशाली के वापस आने के बाद उनके ऊपर नियमानुसार कार्रवाई की की जाएगी. 


UP Election 2022: अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में राजनीतिक दलों ने झोंकी पूरी ताकत, जानिए पीएम मोदी और अखिलेश यादव का रोड शो कहां होगा


जिला पंचायती राज अधिकारी गिरीश चंद्र ने बताया कि उन्होंने विभागीय अधिकारियों से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है. उन्होंने कहा कि बिना सूचना के ग्राम प्रधान द्वारा लंबे समय के लिए विदेश जाने से यहां सरकारी कार्य प्रभावित हुए हैं.इस कारण पंचायती राज अधिनियम का उल्लंघन हुआ है. जबकि ग्राम प्रधान की अनुपस्थिति में सरकारी धन का फर्जी तरीके से आहरण किया गया है. इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. प्रशासन और परिजन वैशाली के संपर्क में हैं.वो यूक्रेन से निकल कर रोमानिया में हैं. उन्हें भारत लाने के प्रयास किए जा रहे हैं.


वैशाली यादव की गिरफ्तारी की फर्जी खबरें


सोशल मीडिया पर वैशाली यादव की गिरफ्तारी की अफवाह भी उड़ाई गई.लेकिन उनके पिता और पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र यादव ने इसका खंडन करते हुए कहा कि वो यूक्रेन में है. दरअसल, बिहार के बीजेपी विधायक अनिल कुमार ने वैशाली यादव की गिरफ्तारी का दावा करते हुए ट्वीट किया था, "वैशाली यादव ने सरकार पर आरोप लगाकर वीडियो वायरल किया था.जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि उसने यह अपने पिता के कहने पर किया था."


Ukraine से फिरोजाबाद लौटे छात्र ने सुनाई आपबीती, बताया कैसा था भारतीयों के साथ यूक्रेनियन सैनिकों का बर्ताव