Russo-Ukrainian War: बलिया के बैरिया में आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि, ''पहले दुनिया के मंचों पर भारत कुछ बोलता था तो दुनिया हमारी बातों को गंभीरतापूर्वक सुनती नहीं थी कि भारत कमजोर है. ये क्या कर लेंगे बोलने दीजिए. कोई हमारी बात सुनता नहीं था. आज भारत दुनिया के मंचों पर कुछ बोलता है तो लोग कान खोलकर सुनते हैं कि भारत बोल क्या रहा है. यह है भारत की ताकत. यूक्रेन की जो घटना (Ukraine) हुई है हमलोग चाहते हैं किसी तरह से शांति कायम हो.''


बता दें कि इस समय रूस और यूक्रेन में युद्ध चल रहा है. रूस ने यूक्रेन पर सैन अभियान शुरू कर दिया है. रूस चाहता है कि यूक्रेन नाटो में शामिल न हो जबकि यूक्रेन नाटो में शामिल होना चाहता है. माना जा रहा है कि दोनों देशों में विवाद की यही जड़ है.


भारत का ये सिद्धांत सभी को अपनाना चाहिए-रक्षामंत्री
रक्षामंत्री ने कहा कि, ''आज प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) जो भूमिका निभा रहे हैं उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है. भारत हमेशा शांति का पुजारी रहा है. भारत दुनिया का अकेला देश है जिसने न तो कभी दुनिया के किसी देश पर कभी आक्रमण किया और न ही दुनिया के किसी देश की एक इंच जमीन पर कभी भारत ने कब्जा किया है. हम चाहते हैं विश्व शांति के लिए सभी को इस सिद्धांत को मानना चाहिए.''


होली दिवाली पर एक सिलेंडर मुफ्त देंगे-रक्षामंत्री
रक्षामंत्री ने कहा कि ''राजीव गांधी ने कहा था कि मैं दिल्ली से 100 पैसा भेजता हूं नीचे लोगों के पास सिर्फ 15 पैसा ही पहुंचता है, 85 पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चुनौती को स्वीकार किया और लाचारी व्यक्त नहीं की.'' राजनाथ सिंह ने कहा कि, ''यदि आप हमारी सरकार बनाते हैं, तो होली और दिवाली पर आपको एक मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा. सपा पर निशाना साधते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि सरकार जनता के सहयोग से चलाई जाती है अपराधियों के सहयोग से नहीं. जो जनता को भय और भूख से छुटकारा नहीं दिला सकता वह समाजवादी नहीं हो सकता.''


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: बस्ती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया बड़ा वादा, यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए कही यह बात


Bihar News: मुजफ्फरपुर में एनकाउंटर, हमले के बाद अपराधी को पुलिस ने मारी गोली, हत्या मामले में होनी थी गिरफ्तारी