(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Russia Ukraine War: यूक्रेन से घर लौटीं ग्राम प्रधान वैशाली यादव ने कहा- 'एक बेटी पढ़ रही तो इतना हंगामा क्यों?'
यूक्रेन में पढ़ाई के लिए गई हरदोई की छात्रा वैशाली यादव शुक्रवार को अपने घर लौट आई हैं. यहां ग्राम प्रधान रहते हुए एमबीबीएस की पढ़ाई को लेकर उठे सवाल पर वैशाली यादव ने अपनी बात रखी है.
Russia Ukraine War: हरदोई के सांडी विकास खण्ड की तेरा पुरसौली की प्रधान और यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रा वैशाली यादव आज घर पहुंच गई हैं. वैशाली यादव ने कहा कि वह सुरक्षित घर पहुंच गई हैं लेकिन उनको बेवजह काफी ट्रोल किया है जो नहीं करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि जब सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही तो एक बेटी पढ़ रही तो इतना हंगामा क्यों?
वैशाली के पिता ने बीजेपी नेताओं पर बेवजह बदनाम करने का आरोप लगाया है. वैशाली सांडी ब्लॉक के ग्राम तेरा पुरसौली की ग्राम प्रधान हैं. ग्राम प्रधान बनने के बाद यूक्रेन जाकर वैशाली मेडिकल की पढ़ाई कर रही थीं और वैशाली रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच यूक्रेन में फंस गई थीं.
तब यह बात प्रशासनिक अधिकारियों के सामने आई थी कि वह ग्राम प्रधान होते हुए यूक्रेन से मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं. इधर, उसकी गैरहाजिरी में सांडी विकास खंड की ग्राम पंचायत तेरा पुरसौली में विकास कार्यों में धनराशि भी निकाली जा रही थी. इस मामले में डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत गिरीश चंद्र को जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
वैशाली यादव ने कहा कि वह सुरक्षित घर पहुंच गई हैं. उसने यूक्रेन में फंसे होने के दौरान मदद के लिए वीडियो जारी किया था जिसके बाद उसको ट्रोल किया गया. वैशाली ने कहा कि अगर पंचायत विभाग के अधिकारी उसको नोटिस देंगे तो वह जवाब देंगी लेकिन गांव की जनता को उससे कोई शिकायत नहीं और नियमों के मुताबिक उन्होंने काम किये हैं.
वैशाली यादव ने कहा कि भारत सरकार भी नारा दे रही कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और जब एक बेटी पढ़ रही तो फिर ऑब्जेक्शन क्यों. वैशाली यादव के पिता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेंद्र यादव ने कहा कि वह एक बार ब्लॉक प्रमुख, एक बार जिला पंचायत सदस्य और उनकी पत्नी दो बार ब्लॉक प्रमुख व दो बार मां प्रधान रह चुकी हैं. अब उनकी बेटी प्रधान है और पंचायत राज के नियमों के तहत सभी काम किये गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि हरदोई में बीजेपी हार रही है इसलिए बीजेपी के लोग बौखलाहट में उनकी बेटी को बदनाम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:
UP Election 2022: यूपी चुनाव के नतीजों से पहले बढ़ी रंगों की डिमांड, लाल और भगवा रंग मांग रहे लोग