Russia Ukraine War: यूक्रेन से घर लौटी मुज़फ्फरनगर की छात्रा ने सुनाई आपबीती, कहा- कई घंटे तक भीषण सर्दी में खड़े रहना पड़ा
यूक्रेन में युद्ध के हालातों के बीच भारतीयों की वतन वापसी लगातार जारी है. यूक्रेन से घर लौटी मुज़फ्फरनगर की छात्रा ने सुनाई आपबीती. आप भी जानें किन परिस्थितियों से निकल कर आखिरकार अपने घर पहुंची.
![Russia Ukraine War: यूक्रेन से घर लौटी मुज़फ्फरनगर की छात्रा ने सुनाई आपबीती, कहा- कई घंटे तक भीषण सर्दी में खड़े रहना पड़ा Russia Ukraine War mbbs student of Muzaffarnagar return home from Ukraine, experience share ANN Russia Ukraine War: यूक्रेन से घर लौटी मुज़फ्फरनगर की छात्रा ने सुनाई आपबीती, कहा- कई घंटे तक भीषण सर्दी में खड़े रहना पड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/04/5aedcf5d5ac565466c4c533da5fe194e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Russia Ukraine War: यूक्रेन में लगातार भीषण जंग जारी है. जिसके बीच भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने बड़ा अभियान भी चलाया हुआ है. जिसके चलते लगातार यूक्रेन से भारतीय छात्रों की वतन वापसी का सिलसिला जारी है.
इसी क्रम में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में रोमानिया के रास्ते यूक्रेन से आवास विकास कालोनी निवासी ईशा वापस मुज़फ्फरनगर लौटी हैं. आपको बता दें कि छात्रा ईशा पिछले तीन सालों से यूक्रेन के शहर विनिस्तिया में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी.
छात्रा ईशा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह लोग किसी तरह शहर विनिस्तिया से रोमानिया बॉर्डर तक पहुंचे जिसके लिए उन्हें 8 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा तो वहीं बॉर्डर पार करने के लिए तक़रीबन कई घंटे तक उन्हें भीषण सर्दी में खड़े रहना पड़ा. इस दौरान यूक्रेन के सैनिक भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लगातार हवाई फायरिंग करते हुए पेपर स्प्रे का इस्तेमाल कर रहे थे.
ईशा ने ये भी बताया कि बॉर्डर पार करने के बाद रोमानिया के लोगो ने जहां उनकी बहुत मदद की वहीं उसके बाद भारतीय ऐंबेसी के द्वारा उन्हें भारत भेज दिया गया. छात्रा के परिजनों ने भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया और यूक्रेन में बाकी फंसे भारतीय छात्रों को जल्द ही भारत लाने की भी मांग की.
इसे भी पढ़ें:
UP Election 2022: यूपी चुनाव के नतीजों से पहले बढ़ी रंगों की डिमांड, लाल और भगवा रंग मांग रहे लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)