(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे खटीमा के छात्र की हुई घर वापसी, कइयों को है लौटने का इंतजार
यूक्रेन में फंसे खटीमा के छात्र तुषार सोमवार को अपने घर लौट आये हैं लेकिन अभी भी खटीमा के कई छात्र वतन वापसी के इंतजार में हैं. यहां जानें पूरी डिटेल.
यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे खटीमा चकरपुर निवासी तुषार आखिरकार सकुशल अपने घर पहुंच चुके हैं. यूक्रेन के रोमानिया बॉर्डर से भारत सरकार द्वारा उन्हें बीती शाम एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया. वहीं दिल्ली से आज सुबह घर पहुंचे तुषार का उनके परिजनों स्थानीय लोगों ने स्वागत किया.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा खटीमा के 5 छात्र यूक्रेन में फंसे थे. भारत सरकार के सहयोग से खटीमा के चकरपुर निवासी तुषार सिंह सकुशल सोमवार को अपने घर पहुंच गए. तुषार के यूक्रेन से सकुशल अपने घर पहुंचने पर जहां परिजनों में अपार खुशी का माहौल रहा. वहीं तुषार के घर पहुंचने की खुशी में स्थानीय लोगों ने तुषार का केक काटकर स्वागत किया.
इस अवसर पर तुषार ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि उन्हें घर पहुंचने की जहां बहुत खुशी है वहीं तुषार ने यूक्रेन में फंसे अपने अन्य साथियों को भी भारत सरकार से जल्द से जल्द वापस इंडिया लाने की अपील की.
तुषार के घर पहुंचने पर उनके पिता भगवान सिंह रुमाल बेहद खुश नजर आए उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद किया. साथ ही देश के प्रधानमंत्री मोदी से अपील की कि भारत में ही मेडिकल पढ़ाई की ऐसी व्यवस्था हो कि देश के छात्रों को यूक्रेन या अन्य देशों पर न जाना पड़े. देश में शिक्षा का व्यवसाय नहीं प्रसार हो ऐसी नीति केंद्र सरकार द्वारा बनाई जाए.
खटीमा के 4 मेडिकल छात्र यूक्रेन में हैं
यूक्रेन में फंसे खटीमा के लाल तुषार भले ही अपने घर पहुंच गए हो लेकिन अभी भी खटीमा के 4 मेडिकल छात्र यूक्रेन में मौजूद हैं अपने घर खटीमा लाए जाने की सरकार से अपील कर रहे हैं. अब देखना होगा कि खटीमा सहित उत्तराखंड निवासी अन्य मेडिकल छात्र कब तक सरकार के प्रयासों से अपने घर पहुंच पाते हैं. ताकि अपने बच्चों की चिंता में डूबे उन छात्रों के परिजनों को इस भय व चिंता के माहौल से मुक्ति मिल सके.
इसे भी पढ़ें: