अब प्रयागराज में भी लगेगी रूसी वैक्सीन Sputnik V, जानें- कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे
प्रयागराज में रूसी टीका शहर के सबसे पुराने नर्सिंग होम्स में से एक जार्ज टाउन इलाके के प्रीति नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम में लगेगा. पहली और दूसरी डोज़ में 21 दिन का अंतर रखना होगा.
![अब प्रयागराज में भी लगेगी रूसी वैक्सीन Sputnik V, जानें- कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे Russian Sputnik V COVID-19 Vaccine Avilable in Prayagraj Center Made in Private Hospital ANN अब प्रयागराज में भी लगेगी रूसी वैक्सीन Sputnik V, जानें- कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/16/323b0f4ce77c17648ffc4a7ba4154069_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sputnik V Vaccine in Prayagraj: संगम नगरी प्रयागराज के लोग भी अब कोरोना से बचाव के लिए रूस में तैयार स्पूतनिक वी टीका लगवा सकेंगे. लखनऊ के बाद प्रयागराज यूपी का ऐसा दूसरा शहर होगा, जहां के लोगों को रूसी स्पूतनिक टीका लगवाने की सुविधा मिलेगी. हालांकि इसके लिए लोगों को अपनी जेब ढीली करनी होगी, क्योंकि स्पूतनिक टीका यहां के सरकारी अस्पतालों के बजाय सिर्फ एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ही लगेगा. प्रयागराज में रूसी टीका शहर के सबसे पुराने नर्सिंग होम्स में से एक जार्ज टाउन इलाके के प्रीति नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम में लगेगा. सरकार ने प्रयागराज में सिर्फ इसी हॉस्पिटल को स्पूतनिक वी सेंटर घोषित किया है.
प्रयागराज में स्पूतनिक सेंटर बनाए जाने की जानकारी जिले के सीएमओ डॉ प्रभाकर राय और एडिशनल सीएमओ डॉ राहुल सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि स्पूतनिक वैक्सीन आने के बाद यहां के लोगों के पास टीकाकरण को लेकर अब पहले के मुकाबले ज़्यादा विकल्प हो जाएंगे. इनके मुताबिक़ स्पूतनिक वैक्सीन आने के बाद जिले में टीकाकरण अभियान में और तेजी आएगी. प्रीति हॉस्पिटल की संचालक डॉ रितु गुप्ता ने इस मौके पर जानकारी दी कि प्रयागराज में स्पूतनिक सेंटर बनने से सिर्फ जिले ही नहीं बल्कि आसपास के तमाम दूसरे शहरों के लोगों को भी फायदा मिलेगा.
एक डोज के लिए 1145 रूपये अदा करने होंगे
उनके मुताबिक़ अगले हफ्ते से रोज़ाना सुबह दस से शाम पांच बजे तक स्पूतनिक टीका लगाया जाएगा. स्पूतनिक वैक्सीन की डोज़ के लिए लोगों को प्री रजिस्ट्रेशन कराना होगा. डोज़ की उपलब्धता के आधार पर स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी हो सकेगा. उनके मुताबिक़ लोगों को स्पूतनिक टीके की दो डोज़ लगवानी होगी. पहली और दूसरी डोज़ में 21 दिन का अंतर रखना होगा. हरेक डोज के लिए 1145 रूपये अदा करने होंगे. विशषज्ञों का दावा है कि स्पूतनिक वी के दोनों डोजेज़ में अलग-अलग एडिनो वायरस का प्रयोग किया गया है.
यह भी पढ़ें:
यूपी चुनाव: तीन दिन के यूपी दौरे पर लखनऊ पहुंचीं प्रियंका गांधी, कांग्रेस की तैयारियों का जायजा लेंगी
अयोध्या: विवादों में राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई एक और संपत्ति, चंपत राय को कोर्ट का नोटिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)