Firozabad Glass Market Hit: रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच हो रहे युद्ध के नुकसान दुनियाभर में दिखाई देंगे. इस बीच फिरोजाबाद (Firozabad) की ग्लास इंडस्ट्री और चूड़ी इंडस्ट्री को बड़ा घाटा झेलना पड़ा है. दरअसल यहां पर जो उत्पादन किया जाता है उसकी पैकिंग कर 70 देशों में उसकी सप्लाई की जाती है, जिसके ऑर्डर 12 सौ करोड़ रुपए से अधिक के होते हैं, लेकिन इस बार रूस और यूक्रेन की लड़ाई ने फिरोजाबाद के इंडस्ट्रीज को भी चपेट में ले लिया है. फिरोजाबाद की इंडस्ट्री चलाने वाले फैक्ट्री मालिक काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि यूक्रेन और रूस के इस लड़ाई ने व्यापार को बिल्कुल ठप कर दिया है. जो आर्डर मिलते थे वह ना के बराबर रह गए हैं.


कैसे हुआ नुकसान


जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऑर्डर न मिलने से कांच निर्यातक काफी निराश हैं. उनका मानना है कि यह झगड़ा आगे चलता रहा तो आगे भी कोई आर्डर की उम्मीद नहीं है, फिलहाल अभी भी इस लड़ाई से फिरोजाबाद की कांच इंडस्ट्रीज पर काफी प्रभाव पड़ चुका है. बता दें कि फिरोजाबाद ग्लास इंडस्ट्री और चूड़ी इंडस्ट्री का निर्यात किया हुआ समान कई देशों में जाता है. फिरोजाबाद की कांच इंडस्ट्रीज में बनाया हुआ सामान बेल्जियम, स्वीडन, अमेरिका, ब्रिटेन, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया स्पेन, फ्रांस, कनाडा, नीदरलैंड, डेनमार्क, जर्मनी, इटली के साथ-साथ अन्य कई देशों में जाता है, लेकिन अभी आर्डर ना के बराबर हैं.


UP Election 2022: यूपी चुनाव के बीच राजा भैया ने किया बड़ा दावा, बताया क्यों बनाई पार्टी


फैक्ट्री मालिक काफी परेशान


ग्लास और चूड़ी इंडस्ट्री के जो मालिक हैं उनका कहना है कि उनका काफी नुकसान हुआ है. अभिषेक मित्तल चंचल की माने तो रूस और जो यूक्रेन में विवाद चल रहा है जो हमारे व्यापार को बहुत ज्यादा बाधित कर रहा है, जो हमारा निर्यात का काम है, उसमें 1500 से 1600 करोड़ रुपये के आर्डर जनवरी फरवरी के महीने में मिलते थे. लेकिन अब तो सिर्फ 200 से 300 करोड़ के आर्डर रह गए हैं. उन्होंने बताया कि वैसे भी कोरोना से पहले से व्यापार का हाल खस्ता है. वहीं दूसरे फैक्ट्री मालिक हिमांशु पाराशर ने बताया कि जो यूक्रेन और रूस की लड़ाई चल रही है उसकी वजह से चूड़ी इंडस्ट्री बहुत डिस्टर्ब है, जो गैस की रेट था वह भी बढ़ सकता है, साथ ही केमिकल आ रहा है उस पर बहुत ज्यादा रेट बढ़ा हुआ है, इसलिए बहुत नुकसान झेलना पड़ रहा है.


UP Election 2022: अमिताभ बच्चन का जिक्र करते हुए जया बच्चन ने सपा के लिए मांगा वोट, खुद को बताया यूपी की बड़ी बहू