Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन में फंसे गोरखपुर के छात्र ने वीडियो कॉल पर परिजनों को सुनाई आपबीती, जानें- क्या-क्या कहा?
Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे गोरखपुर के एक छात्र ने अपने परिजनों से वीडियो कॉल पर बात की है. छात्र का कहना है कि हवाई अड्डे के पास हुए विस्फोट के कारण सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
Russo-Ukrainian War: यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) का हमला लगातार जारी है. इस बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों (Indian Students) के वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिसमें वे अपनी परेशानियों को बता रहे हैं. साथ ही जल्द से जल्द अपने देश लौटना चाहते हैं. अब यूपी (UP) के गोरखपुर (Gorakhpur) के रहने वाले और यूक्रेन में फंसे एक छात्र ने अपने परिजनों से वीडियो कॉल पर बात की है. छात्र का कहना है कि हवाई अड्डे के पास हुए विस्फोट के कारण यूक्रेन से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. खाने-पीने के सामान उपलब्ध है, लेकिन उनका स्टॉक खत्म हो रहा है.
छात्र ने बताया कि बाहर जाने की अनुमति है, लेकिन वे नहीं जाना चाहते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भी कई छात्रों के वीडियो सामने आज चुके हैं. जिसमें वे भारत सरकार से अपील कर रहे हैं कि वापस देश आने के लिए जल्द से जल्द कोई प्रबंध किया जाए. यूपी के ही अलग-अलग जिलों के कई छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. सहारनपुर, हापुड़, वाराणसी सहित कई जिलों के छात्र, जो यूक्रेन में रह कर पढ़ाई कर रहे हैं. वे सभी परेशान हैं. इसके अलावा उनके परिजनों को भी अपने बच्चों की चिंता सता रही है.
दूसरे दिन भी हमला जारी
गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच आज युद्ध का दूसरा दिन है. जानकारी के अनुसार दूसरे दिन यूक्रेन की राजधानी कीव में दो जोरदार धमाके की आवाजें सुनाई दी हैं. अमेरिकी सीनेटर रुबियो का कहना है कि राजधानी कीव में कम से कम ‘तीन दर्जन मिसाइलें’ दागी गई हैं. ऐसे में सभी छात्र यूक्रेन से जल्द से जल्द निकलना चाहते हैं. बताया जा रहा है कि यूक्रेन में भारत के 20 हजार से ज्यादा छात्र पढ़ाई करते हैं, इनमें से कुछ छात्र वापस भारत आ चुके हैं, लेकिन ज्यादातर वहां फंसे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे हैं सहारनपुर के कई छात्र, परिजनों ने सरकार से की ये अपील