Rajaouri Encounter: पैराट्रूपर सचिन लौर की थी 2 हफ्ते बाद शादी, रुला देगी शहीद के पिता की ये मांग
Rajaouri Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर में अलीगढ़ के सचिन लॉर शहीद हो गए. जिनके पिता ने सरकार से बड़ी ही इमोशनल मांग की है.
![Rajaouri Encounter: पैराट्रूपर सचिन लौर की थी 2 हफ्ते बाद शादी, रुला देगी शहीद के पिता की ये मांग Sachin Laur of Aligarh was martyred in Rajouri district of Jammu and Kashmir two weeks before his marriage in December UP News Rajaouri Encounter: पैराट्रूपर सचिन लौर की थी 2 हफ्ते बाद शादी, रुला देगी शहीद के पिता की ये मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/24/99e3d2bd284966f90f09d6bfc3553e201700811257922369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर में अब तक सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं. जिनमें उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले भारतीय सेना में कैप्टन शुभम गुप्ता और अलीगढ़ में रहने वाले पैराट्रूपर सचिन लॉर ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. इस बीच शहीद हुए पैराट्रूपर सचिन लॉर के पिता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आने वाले 8 दिसबंर को उनके बेटे की शादी थी. जिससे पहले ही वह शहीद हो गए.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर में राजौरी मुठभेड़ के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले पैराट्रूपर सचिन लॉर के पिता ने बताया कि 8 दिसबंर को उनके बेटे की शादी होनी तय थी. जिसके लिए उन्होंने सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी और निमंत्रण कार्ड भी बांटे जा चुके थे. जिससे पहले ही उनका बेटा देश के लिए लड़ते हुए शहीद हो गया.
#WATCH | Aligarh, Uttar Pradesh | Father of Paratrooper Sachin Laur, who made the supreme sacrifice during the Rajouri encounter in Jammu and Kashmir, says, "He was set to get married on 8th December. All the arrangements were made, and invitation cards were distributed. We want… pic.twitter.com/e6rRvutrf2
— ANI (@ANI) November 24, 2023
रुला देगी शहीद के पिता की यह मांग
सचिन के पिता ने बताया कि सेना की ओर से आए फोन में उनके बेटे के दोस्त ने कॉल कर बताया कि उनका बेटा देश के लिए लड़ते हुए शहीद हो गया है. वहीं बेटे के शहीद होने पर सरकार से किसी खास मांग को लेकर किए गए सवाल पर नम आंखों से उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार उनके शहीद बेटे की याद में स्मृति द्वार, एक खेल का मैदान बनाने के साथ गांव में एक सड़क का निर्माण कर दे.
बचपन से सेना में जाना चाहते थे सचिन
उनका कहना है कि सचिन बचपन से ही भारतीय सेना में शामिल होकर कमांडों बनना चाहता था और देश की सेवा करते हुए आतंकवादियों से लड़ना चाहता था. उनका कहना है कि एनकाउंटर के दौरान जब उनकी सचिन से बात हुई तो उसने कहा कि वह दो आतंकियों को मार गिराया गया है. वहीं बचे हुए आतंकियों को खत्म कर वापस आ जाएगा. बता दें कि आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के कैप्टन लेवल के 2 अधिकारी समेत 3 सैनिक शहीद हो गए हैं.
यह भी पढ़ेंः
UP News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि जाने वाले पहले PM हैं नरेंद्र मोदी, मीराबाई के जन्मोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)