नोएडा: राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने 'उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर होने' का आरोप लगाते हुए दावा किया कि राज्य की जनता परिवर्तन चाहती है. बुलंदशहर उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी के प्रचार के लिए जाते वक्त पायलट नोएडा से गुजरे और इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने डीएनडी फ्लाईवे और परी चौक पर उनका स्वागत किया.


इस मौके पर पायलट ने कहा, ''उत्तर प्रदेश की जनता बदहाल कानून व्यवस्था, बढ़ते भ्रष्टाचार से आजिज आ गई है और बदलाव चाह रही है.'' उन्होंने कहा कि उपचुनाव में जीत से किसी पार्टी को कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन इससे बदलाव का एक संदेश जरूर जनता में जाएगा.


सचिन पायलट ने मायावती पर कसा तंज


पायलट ने बिहार चुनावों के संदर्भ में उम्मीद जताई कि वहां भी बदलाव की हवा चल रही है और महागठबंधन बेहतर प्रदर्शन करेगा. मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उप-चुनाव के बारे में उन्होंने दावा किया कि वहां कांग्रेस की स्थिति अच्छी है और लगभग सभी सीटों पर कांग्रेस को विजय मिलने की संभावना है.


पायलट ने हाल ही में बसपा सुप्रीमो मायावती के भाजपा को समर्थन देने का विकल्प खुला होने संबंधी बयान पर तंज कसते हुए कहा कि इससे स्पष्ट हो गया है कि कौन किसके साथ है. उन्होंने कहा, ''जनता भी समझदार है और इसका जवाब चुनावों में देगी. उत्तर प्रदेश में केवल कांग्रेस ही मजबूत सरकार दे सकती है.''


ये भी पढ़ें-


अयोध्याः कुएं में गिरी महिला, उतरने से डर रही थी पुलिस, इतने में फायरमैन ने कर दिया ये काम


देहरादूनः किंग कोबरा पर रिसर्च कर रहा है वन विभाग, जानिए क्या है खास