Sachin Pilot on Priyanka and Rahul Gandhi: सचिन पायलट और प्रमोद कृष्णम सीतापुर के लिए गाजीपुर बॉर्डर डासना रोड होते हुए हापुड़ पहुंचे. भारी सुरक्षा के बीच सचिन पायलट से पुलिस अधिकारियों ने बातचीत कर नियमों का पालन करने की हिदायत देते हुए धारा 144 का हवाला भी दिया.
लखीमपुर जाएंगे, उन्हें कोई नहीं रोक सकता
एबीपी गंगा से खास बातचीत में सचिन पायलट ने कहा कि, वह लखीमपुर जाएंगे, उन्हें कोई नहीं रोक सकता. वह नियमों का पालन करते हुए जा रहे हैं. उन्होंने कोई नियम नहीं तोड़ा है, लेकिन प्रशासन जगह-जगह उन्हें रोकने का प्रयास कर रहा है जो पूरी तरह से गलत है.
जाने से रोकना लोकतंत्र की हत्या
राहुल और प्रियंका को लखीमपुर जाने की इजाजत मिलने पर सचिन पायलट ने एबीपी गंगा से बातचीत के दौरान कहा कि, वो पहले भी नियमों का पालन करते हुए लखीमपुर खीरी जा रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें नहीं जाने दिया जो पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या है.
कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
सचिन पायलट और प्रमोद कृष्णन का जगह-जगह पर कांग्रेसी कार्यकर्ता ने जोरदार स्वागत करते हुए भी दिखे. कार्यकर्ताओं ने हौसला अफजाई के लिए जमकर नारेबाजी की और कहा कि, सचिन तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं.
सचिन, प्रियंका और राहुल के लखीमपुर दौरे से कहीं ना कहीं 2022 को लेकर कांग्रेस का मास्टर प्लान धीरे धीरे सामने आने लगा है, लेकिन लखीमपुर प्रकरण को कांग्रेस किस तरह से 2022 में भुनाती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
ये भी पढ़ें.