UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह उत्तर प्रदेश आएंगे और फिर उत्तराखंड और गोवा भी जाएंगे और वहां पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी जमकर निशाना साधा है.
सचिन पालयट ने कहा, 'मैं उत्तर प्रदेश जा रहा हूं, कल मैं उत्तराखंड जाऊंगा फिर मैं गोवा भी जाऊंगा. हम कोशिश कर रहे हैं कि पहले चरण के चुनाव में ही हम अपना पलड़ा भारी कर ले रहे हैं. उत्तर प्रदेश में सत्तादारी पार्टी के विधायक, मंत्री पार्टी छोड़कर जा रहे हैं.' उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा, 'मुख्यमंत्री भी अपने काम पर नहीं बल्कि 80 बनाम 20 पर वोट मांग रहे हैं और मंदिर-मस्जिद की बात कर रहे हैं. उनकी ज़मीन खिसक रही है ये स्पष्ट दिख रहा है.'
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं ये नेता
बता दें कि सचिन पायलट कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं. सचिन पायलट के अलावा, कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, मोहन प्रकाश, रणदीप सिंह सूरजेवाला, जितेंद्र सिंह, दीपेंद्र सिंह हूडा, यशपाल आर्य, प्रदीम टमटा,हरक सिंह रावत, इमरान प्रतापगढ़ी और आचार्य प्रमोद कृष्णम, हार्दिक पेटल, जय सिंह अग्रवाल, रागिनी नायक, नेट्टा डिसूजा, श्रीनिवास बीवी और अमी यजनिक के नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: 'बीजेपी उनसे अलग ना हो तो वोट मत देना', राजनाथ सिंह का विपक्ष पर निशाना