सैक्रेड गेम्स 2 टीजर: गायतोंडे बोला- इस बार त्रिवेदी भी नहीं बचेगा....फैंस का एक्साइटमेंट हुआ डबल
नेटफ्लिक्स (Netflix) की पॉपुलर वेब सीरिज 'सैक्रेड गेम्स' का दूसरे सीजन का नया टीजर रिलीज हो गया है। 15 अगस्त को 'सैक्रेड गेम्स-2' की प्रीमियर है।
![सैक्रेड गेम्स 2 टीजर: गायतोंडे बोला- इस बार त्रिवेदी भी नहीं बचेगा....फैंस का एक्साइटमेंट हुआ डबल sacred games season 2 new teaser released nawazuddin saif starrer web series premieres on 15 August सैक्रेड गेम्स 2 टीजर: गायतोंडे बोला- इस बार त्रिवेदी भी नहीं बचेगा....फैंस का एक्साइटमेंट हुआ डबल](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/07/17123810/sacred-games-season-2-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। नेटफ्लिक्स (Netflix) की पॉपुलर वेब सीरिज 'सैक्रेड गेम्स' का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान स्टारर 'Sacred Games 2' का नया टीजर रिलीज किया गया है। 'सैक्रेड गेम्स' के इस नए टीजर ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। इस बार के सीजन में सैफ, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पंकज त्रिपाठी के आलावा कल्कि कोचलिन और रणवील शौरी को भी कास्ट किया गया है। ऐसे में नए टीचर में 'त्रिवेदी' का नाम गूंजने के बाद एक बार फिर से फैंस के एक्साइटमेंट डबल कर दिया है। बता दें कि 'सैक्रेड गेम्स' का पहला सीजन भी 'त्रिवेदी' के सस्पेंस के साथ खत्म हुआ था।
इस बार त्रिवेदी भी नहीं बचेगा....
नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक ट्वीट हैंडल पर 'Sacred Games -2' का टीचर रिलीज करते हुए लिखा, 'जो कुछ भी आप जानते थे वो सब झूठ था।' टीजर में बैकग्राउंड में म्यूजिक के साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की आवाज सुनाई दे रही है। जिसमें वो कह रहे हैं, 'कोशिश कर ले...बचा ले अपने शहर को...पर इस बार त्रिवेदी भी नहीं बचेगा।'
View this post on InstagramEverything we knew was a lie! #SacredGames2 premieres 15 August.
पंकज त्रिपाठी का होगा दमदार किरदार
सैक्रेड गेम्स का पहला सीजन भी त्रिवेदी के सस्पेंस पर खत्म हो गया था, अब सीजन-2 के इस नए टीचर ने त्रिवेदी का जिक्र कर दर्शकों के बीच रोमांच और बढ़ा दिया है। बता दें कि लंबे वक्त ही फैंस सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। इसके पहले सीजन को काफी पसंद किया गया था। सीजन-2 के लिए कहा जा रहा है कि इस बार अभिनेता पंकज त्रिपाठी दमदार और महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे। पिछले सीजन में गुरु की भूमिका में दिखे पंकज त्रिपाठी को गायतोंडे के तीसरे पिता के रूप में दिखाया गया था।
15 अगस्त को सीजन-2 का प्रीमियर
बता दें कि नेटफ्लिक्स की ये वेबसीरिज गणेश गायतोंडे ( मुंबई के दिग्गज डॉन) यानी नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती हैं। जिसमें सैफ अली खान एक पुलिसवाले की भूमिका में हैं। 'Sacred Games 2' के टीचर रिलीज के साथ ये भी बता दिया गया है कि सीजन-2 का 15 अगस्त 2019 को को प्रीमियर होगा। इस नए सीजन का निर्देशन फिल्मकार अनुराग कश्यप और नीरज घेवन ने किया है।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)