सदगुरु रितेश्वर महाराज ने की सनातन बोर्ड बनाने की मांग, संभल मे हुई हिंसा पर जानें क्या कहा?
UP News: सदगुरु रितेश्वर महाराज बुधवार को देर शाम सुल्तानपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. सुल्तानपुर में उन्होंने सनातन बोर्ड के गठन की मांग की.
Sultanpur News: वृन्दावन धाम के आध्यात्मिक धर्मगुरु प्रखर वक्ता और लेखक सदगुरु रितेश्वर महाराज बुधवार को देर शाम सुल्तानपुर पहुंचे. इस दौरान प्रेस वार्ता के जरिए मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. सम्भल में हुई हिंसा को लेकर राहुल गांधी द्वारा सरकार पर लगाए गए आरोप पर कहा राहुल विपक्ष के नेता हैं, पक्ष की सरकार है, उनका काम है वो हर चीज को सरकार के ऊपर टारगेट करेंगे.
कहा कि, संभल की घटना जांच का विषय है, पता नही राहुल गांधी जी को इतना जल्दी कैसे पता चल गया, ना जांच हुई, ना कोई कमेटी बैठी, वो राजनैतिक पार्टी है आरोप लगा सकती है. राजनैतिक दलों का काम है एक दूसरे पर आरोप लगाना. देश में न्याय पालिका है,वो जो कहेगी वही माना जाएगा.
'बटेंगे-कटेंगे' नारे को ठहराया सही
रितेश्वर महाराज ने बटेंगे-कटेंगे और एक रहेंगे नेक रहेंगे के नारे को सही ठहराते हुए कहा कि हम जब जब बंटे है, तब तब नुकसान हमारा हुआ है, काबुल हमारा था, पेशावर हमारा था, जब-जब भारत के लोग बंटे है तब-तब कटे हैं.
बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री की धर्मयात्रा निकाले जाने पर कहा कि, "भारत लोकतांत्रिक और धर्म निरपेक्ष देश है, यहां सभी मत मजहब सम्प्रदाय, क्षेत्र के लोग अपने अपने हिसाब से यात्राएं निकालते रहते हैं. ये भी एक यात्रा है, इसके पूर्व भी कई यात्राएं हुई है आगे भी होती रहेंगी. सबके अपने अपने मकसद होते हैं.
वक्फ संशोधन पर बोले रितेश्वर महराज
सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड ने संशोधन किए जाने पर कहा इसका कोई फायदा नहीं अगर बनाना है तो राष्ट्रीय सनातन बोर्ड बनाया जाए या फिर वक्फ बोर्ड बिल खत्म कर दिया जाना चाहिए. एक कानून, एक शिक्षा की बात होनी चाहिए, किसी पंथ को विशेष सुविधा नही दिया जाना चाहिए.
उन्होंने बताया कि काशी में भारत का नही विश्व का पहला सनातन विश्वविद्यालय 1000 एकड़ क्षेत्रफल में बनाया जायेगा. उन्होंने कहा यह विश्वविद्यालय न केवल भारत बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए आध्यात्मिक और वैज्ञानिक ज्ञान का प्रकाश स्तंभ बनेगा.
बांग्लादेश में संत चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर बोले रितेश्वर महाराज
उधर बांग्लादेश में इस्कान मंदिर के संत चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर रितेश्वर जी महराज ने कहा कि वहां कट्टरवादियों के हित में काम हो रहा है, जो ये बंगलादेश में हो रहा है तो कोई नई बात नहीं. चिन्मय प्रभु ने राष्ट्रीय चेतना का उद्गार व्यक्त किया, जिसके कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया.
आध्यात्मिक धर्मगुरु रितेश्वर महाराज वृन्दावन से सुलतानपुर एक वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस मौके पर आशीष सिंह, हिंदू युवा वाहिनी प्रभारी अयोध्या मण्डल,भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, अखिलेश जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: शाही ईदगाह मस्जिद की वीडियोग्राफी सर्वे की मांग, हाईकोर्ट ने मीडिया को दिए ये निर्देश