Sadhna Gupta Death: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की पत्नी साधना गुप्ता (Sadhna Gupta) का गुड़गांव के मेंदाता मेडीसिटी हॉस्पिटल (Medanta Medicity Hospital) में आज निधन हो गया. साधना को फेंफड़े के संक्रमण (Lung Infection) के कारण यहां भर्ती कराया गया था. पत्नी का हालचाल लेने के लिए आज मुलायम सिंह भी अस्पताल पहुंचे थे. उधर, साधना गुप्ता के निधन से परिवार में शोक का माहौल है. बता दें कि साधना गुप्ता, मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी थीं जो उनसे 20 साल छोटी थीं. वह खुद कभी सपा की राजनीति में काफी सक्रिय थीं लेकिन शादी के बाद उन्होंने राजनीति को अलविदा कर दिया था. 2017 में जब सपा में अंदरुनी कलह चल रही थी तो उस वक्त भी साधना गुप्ता का जिक्र छिड़ा था. आइए जानते हैं कि कौन थीं साधना गुप्ता और सपा परिवार के बाकी सदस्यों के साथ उनके कैसे थे संबंध...


मुलायम और साधना में ऐसे बढ़ीं नजदीकियां


मुलायम सिंह यादव ने पहली शादी मालती देवी से की थी जिनसे उनके बड़े बेटे अखिलेश यादव हैं. सपा परिवार में उन लोगों का जिक्र सबसे ज्यादा आता है जो राजनीति में सक्रिय रहे हैं चाहे बेटे अखिलेश यादव, बहू डिंपल यादव हों या उनके भाई, लेकिन साधना गुप्ता का जिक्र कम ही आता था. साधना गुप्ता मूल रूप से इटावा के बिधुना की रहने वाली थीं. उनकी पहली शादी चंद्रप्रकाश गुप्ता नाम के व्यक्ति से 1987 में हुई थी जिनसे उनका बेटा प्रतीक है. शादी के दो ही साल बाद दोनों अलग हो गए थे.  इस अलगाव के बाद वह मुलायम सिंह के संपर्क में आईं. मुलाकात धीरे-धीरे अपनापन में बदला और दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं. मुलायम ने प्रतीक के अभिभावक की भूमिका अदा करनी शुरू कर दी थी और साल 2003 में आखिरकार मुलायम ने साधना गुप्ता को अपनी पत्नी का दर्जा दे दिया था. बताया जाता है कि दोनों के बीच नजदीकी की वजह मुलायम सिंह की मां मूर्ति देवी थीं, अस्पताल में भर्ती मूर्ति देवी की जान साधना की सूझ-बूझ से बच गई थी जिससे वह उनसे काफी प्रभावित थे. साधना ने सपा के टिकट से नगर निगम का चुनाव भी लड़ा था. 


बेटा बिजनसमैन और बहू राजनीति में सक्रिय


साधना गुप्ता को पत्नी के रूप में स्वीकार करने के बाद प्रतीक यादव भी मुलायम सिंह यादव के घर रहने लगे. उन्हें लोग सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सौतेले भाई के रूप में भी जानते हैं. प्रतीक राजनीति से दूर रहते हैं और कभी बॉडी बिल्डर हुआ करते थे. सेहत के प्रति जागरूक रहने वाले प्रतीक लखनऊ के गोमतीनगर में तीन मंजिला जिम चलाते हैं जिसका उद्घाटन उनके पिता मुलायम ने किया था. इस जिम में अमेरिका से लेकर इटली तक से लाई गई मशीनें रखी गई हैं. साधना गुप्ता की बहू अपर्णा यादव भी राजनीति में सक्रिय हैं. सपा में अंदरुनी कलह के बाद 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था. अपर्णा जानवरों के अधिकारों के लिए भी काम करती हैं. 


सौतेले बेटे अखिलेश से ऐसे रहे हैं साधना के संबंध


2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के पहले सपा की अंदरुनी कलह सार्वजनिक हो गई थी. इस दौरान मुलायम की पत्नी साधना गुप्ता का जिक्र आया था. बताया जाता है कि इस झगड़े के केंद्र में वही थीं और उन्हें तो 'कैकयी' तक बुला दिया गया था. हालांकि उन्होंने पारिवारिक विवाद के बाद भी संयम बनाकर रखा था और कहा था कि अखिलेश को वह बड़ा बेटा मानती हैं. अखिलेश को किसी ने गुमराह कर दिया है और वह चाहती हैं कि प्रतीक भी बड़े भाई के नक्शे-कदम पर चले. 


Sadhana Gupta Death: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस


साधना गुप्ता के पास थी इतनी संपत्ति


2019 के लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव ने अपनी पत्नी साधना गुप्ता की संपत्ति का भी खुलासा किया था. उन्होंने अपने हलफनामे में बताया कि साधना के नाम से बैंक खाते में 28.8 लाख रुपये जमा हैं और उनकी कमाई का जरिया मकान का किराया है. उनके नाम पर गोमती नगर में खेती योग्य जमीन और आवासीय इमारत है. 2019 में साधना के पास टोयोटा कार और 2 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की सोने की जूलरी थी. 


ये भी पढ़ें -


Prayagraj News: प्रयागराज हिंसा के आरोपियों पर रासुका के तहत होगी कार्रवाई! सख्त एक्शन की तैयारी में जुटा प्रशासन