Sadhna Gupta Death: गुरुग्राम (Gurugram)  के मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता (Sadhna Gupta) का आज निधन हो गया. बता दें कि उन्हें तीन दिन पहले तबीयत खराब होने की वजह से यहां भर्ती करवाया गया था. वहीं शनिवार दोपहर उन्होंने आखिरी सांस ली.


 ऐसे हुई मुलायम और साधना की मुलाकात


बता दें कि साधना गुप्ता मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी हैं. मुलायम और साधना की मुलाकात तब हुई जब साधना सैफई मेडिकल कॉलेज में मुलायम सिंह की मां की देखभाल करती थी. वहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई और बाद में दोनों ने शादी कर ली. बता दें कि साल 2019 के पहले मुलायम सिंह 23 साल तक लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग के सरकारी बंगले में रहे. लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्होंने वो बंगला छोड़ा तो, वो साधना के साथ अंसल गोल्फ सिटी में शिफ्ट हो गए थे. तब से वो अखिलेश यादव के परिवार के बजाए साधना के साथ रहते थे.


जब यादव परिवार में आई दरार


वहीं दूसरी पत्नी होने की वजह से साधना को कई बार यादव परिवार की कलह का जिम्मेदार ठहराया गया. कहा जाता है कि जबतक सपा की कमान मुलायम सिंह के हाथ में थी सबकुछ ठीक थी. लेकिन जैसे ही उन्होंने ये जिम्मेदारी छोड़ी परिवार में दरार आनी शुरू हो गई. महिलाओं के बीच पाले बंट गए हैं.


Bihar Crime News: जहानाबाद में गवाह की गोली मारकर हत्या, पहले भी मारे जा चुके हैं परिवार के तीन लोग


लोगों की बातों से हुई तकलीफ  


एक इंटरव्यू में जब साधना यादव से परिवार की कलह का जिम्मेदार होने के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि,  मुझे ये सुनकर काफी तकलीफ होती है. मैंने परिवार को पूरा सौ प्रतिशत वक्त दिया है. सभी को चाहे प्रोफेसर रामगोपाल के बच्चे हों या धर्मेद्र (यादव) हो, चाहे बहुएं हों या देवरानी और जेठानियां हों, नेताजी के भाई हों, सबको एक परिवार माना और सबके लिए नेताजी से मदद कराई. इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि, वो इन सभी बातों का श्रेय क्यों नहीं लेती, तो उन्होंने कहा कि, परिवार के सारे काम हम नेता जी की वजह से ही कर पा रहे हैं. तो इसका पूरा श्रेय नेता जी को ही जाता है.


Nawada News: पेंशन के लिए भटक रहे स्‍वतंत्रता आंदोलन के 'सिपाही', PM और CM को पत्र लिख चुके हैं 98 साल के प्‍यारेलाल