हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र में बसोरिया गांव के पास ट्रैक्टर-जीप की भिड़ंत के बाद दो पक्षों के बीच हुए झगड़े को शांत कराने में लाठी की चोट लगने से एक साधु वेशधारी व्यक्ति की मौत हो गयी. इस मामले में पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.


लाठी से किया गया वार
हमीरपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि, ''घटना बृहस्पतिवार की है. बसोरिया गांव के पास ट्रैक्टर और जीप की मामूली भिड़ंत के बाद दो पक्षों में झगड़ा हो रहा था, उसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर लाठी से वार कर दिया. वहां मोटरसाइकिल पर अपने एक सहयोगी के साथ मौजूद साधु वेशधारी रतीराम यादव (45) ने पिट रहे युवक को बचाने की कोशिश की तो एक लाठी उनके भी सिर में जा लगी, जिससे वे बेहोश होकर वहीं गिर पड़े थे.''


इलाज के दौरान हुई मौत
सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि, ''कुछ ग्रामीणों ने शुरू में डायल 112 को फोन कर सड़क दुर्घटना होने की सूचना दी थी, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पूरे मामले की सच्चाई सामने आई." एएसपी ने बताया कि, ''घायल साधु रतीराम यादव को बेहोशी की हालत में जिले के अस्पताल से कानपुर के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बृहस्पतिवार की रात उनकी मौत हो गयी.''


एक आरोपी गिरफ्तार
सिंह ने बताया कि, ''रतीराम मूलरूप से बिवांर थाना क्षेत्र के निवासी थे और मुस्करा क्षेत्र में अपने तिपहिया वाहन (टैक्सी) चलवाते थे. पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर शनिवार को चार व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर रोहित राजपूत नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.''



यह भी पढ़ें:



UP Coronavirus Update: यूपी में कोरोना के 2277 नए केस, अब तक 6854 लोगों की हो चुकी है मौत


पर्यटन और पुरातत्व विभाग के गैरजिम्मेदार रवैये से प्रतिबंधित हुआ ताजमहल का ट्विटर अकाउंट, पढ़ें ये रिपोर्ट