गाजियाबाद: डासना देवी मंदिर के साधु पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के एक साधु पर जानलेवा हमला हुआ है. मंदिर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया गया है. साधु की हालत गंभीर है.
Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद जिले में स्थित डासना देवी मंदिर के एक साधु पर जानलेवा हमला हुआ है. अज्ञात हमलावर ने मंदिर में घुसकर साधु पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में साधु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साधु पर हमले की खबर के बाद हड़ंकप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हमलावर फरार
घायल साधु का नाम स्वामी नरेश आनंद सरस्वती बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हमलावर मंदिर की दीवार फांदकर उसमें दाखिल हुआ और हमलाकर कर फरार हो गया. हमले के वक़्त साधु मंदिर के गेस्ट हाउस के बरामदे में सो रहे थे.
बिहार के रहने वाले हैं घायल साधु
स्वामी नरेश आनंद सरस्वती को गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वामी नरेश आनंद सरस्वती बिहार के समस्तीपुर ज़िले के रहने वाले हैं. एसपी देहात ईरज राजा ने बताया कि स्वामी नरेश आनंद सरस्वती पर हमला क्यों हुआ इसका पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने दावा किया है कि हमलावर को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि डासना देवी मंदिर महंत नरसिंहानंद सरस्वती के बयानों की वजह से सुर्खियों में रहता है.
ये भी पढ़ें: