राम मंदिर ट्रस्ट का गठन होने संतों ने जताई खुशी, बोले- जल्द शुरू हो मंदिर निर्माण का कार्य
प्रयागराज में संतों ने कहा कि ट्रस्ट की सदस्यता को लेकर कोई विवाद उचित नहीं हैं। राम भक्तों का बरसों पुराना सपना पूरा हो रहा है, इसलिए उत्सव मनाया जाना चाहिए।
प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन होने से प्रयागराज के माघ मेले में देश के कोने -कोने से आए साधु-संत बेहद खुश हैं और अलग-अलग अंदाज में जश्न मना रहे हैं। दंडी समाज के संतों ने ट्रस्ट के गठन पर खुशी जताते हुए खास आध्यात्मिक अंदाज में जश्न मनाया है।
सैकड़ों की संख्या में दंड धारण करने वाले भगवाधारियों ने गाजे-बाजे के बीच शोभायात्रा निकाली है और साथ ही 21 हजार दीपों का दान कर गंगा मइया की विशेष आरती की। भक्ति गीतों की धुनों पर वेद मंत्रों का जाप करते हुए इन भगवाधारियों ने ट्रस्ट के सदस्यों से मंदिर का शिलान्यास जल्द से जल्द कराए जाने की मांग भी की है।
राम मंदिर के लिए हुए साधु-संतों के इस खास उत्सव में बड़ी संख्या में कल्पवासी व दूसरे श्रद्धालु भी मौजूद थे। इस मौके पर गंगा घाट की छटा देखते ही बन रही थी। पूरा गंगा घाट आध्यात्मिक रंग में रंगा हुआ था। ये खास उत्सव राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होने की खुशी को खुद बी खुद बयां कर रहा था।
उत्सव में शामिल संतों ने कहा कि ट्रस्ट की सदस्यता को लेकर कोई विवाद उचित नहीं हैं। राम भक्तों का बरसों पुराना सपना पूरा हो रहा है, इसलिए उत्सव मनाया जाना चाहिए। संतों ने नागरिकता संशोधन कानून पर मचे हाहाकार को भी गलत बताया और सभी से देश की संसद के फैसले का सम्मान किये जाने की अपील की। यह पूरा आयोजन दंडी सन्यासी समिति के संरक्षक स्वामी महेशाश्रम और अध्यक्ष स्वामी ब्रह्माश्रम की अगुवाई में हुआ।