ऋषिकेश: बसंत पंचमी के पावन पर्व पर मंगलवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश में साधु समाज के अध्यक्ष गोपाल गिरी महाराज की अध्यक्षता में कई अखाड़ों के नागा बाबाओं ने त्रिवेणी घाट पर पहुंचकर गंगा में डुबकी लगाई. ये इस वर्ष का तीसरा सबसे बड़ा स्नान था. इससे पहले मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या स्नान के दौरान भी भक्तों की भारी भीड़ देखने के मिली थी.


साधु-संतों ने लगाई डुबकी
साधु-संतों की भीड़ को देखते हुए पुलिस की ओर से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. त्रिवेणी घाट पहुंचकर सभी नागा बाबा और साधु-संतों ने गंगा में डुबकी लगाकर स्नान किया. संतों ने त्रिवेणी घाट पर छड़ी लगाकर पूजा-अर्चना भी की. वहीं, त्रिवेणी घाट पर संतों ने हर-हर महादेव, जय मां गंगा के नारे लगाए. संतों का कहना है कि कुंभ के दौरान भारी संख्या में नागा बाबा ऋषिकेश पहुंचेंगे, धूमधाम से शाही सवारी निकाली जाएगी.


स्थानीय लोगों ने जताई खुशी
स्थानीय लोगों ने पहली बार ऋषिकेश में नागा बाबाओं की जमात निकलने पर खुशी जाहिर की. जगह-जगह लोगों ने शाही जमात का स्वागत किया. इस साल का ये तीसरा बड़ा स्नान था. जिसमें पहला स्नान मकर संक्रांति और दूसरा बड़ा स्नान मौनी अमावस्या का था. शहर भर से संतों की शोभायात्रा निकली तो जगह-जगह उनका स्वागत किया गया. शहर में पुलिस सुरक्षा चाक-चौबंद रही. हर जगह पुलिस की तैनात थी. जल पुलिस की भी तैनाती की गई थी ताकि संतों को स्नान के दौरान कोई दिक्कत ना हो.


ये भी पढ़ें:



हंगामेदार रहेगा यूपी का बजट सत्र, किसान आंदोलन समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष


Haridwar Kumbh Mela 2021: सस्पेंस खत्म, मात्र 30 दिनों का होगा महाकुंभ