UP News: महुआ मोइत्रा मामले पर भड़कीं साध्वी निरंजन ज्योति, कहा- 'देश की गोपनीयता को भंग करना...'
Cash For Query Case: यूपी की फतेहपुर सीट से बीजेपी सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा मामले पर कहा कि देश की गोपनीयता को देश के बाहर जाकर भंग करना ठीक नहीं.
Mahua Moitra Case: तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) का मामला संसद के शीतकालीन सत्र में गर्माया हुआ है. कांग्रेस (Congress) ने इसका विरोध करने का फैसला किया है. जिस पर यूपी की फतेहपुर सीट से लोकसभा सांसद और बीजेपी नेता साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि देश की गोपनीयता को देश के बाहर जाकर भंग करना ठीक नहीं है.
बीजेपी सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि, "कोई भी व्यक्ति, कोई भी संसद का सदस्य या राज्यसभा का व्यक्ति देश की गोपनीयता भंग नहीं करता है. जिस तरह से प्रश्न ऑवर का सेक्शन शेयर किया गया, उसमें कानून अब अपना काम करेगा. लोकतांत्रिक देश है, यहां सभी को बोलने की पूरा अधिकार है, लेकिन देश के बाहर जाकर अपने देश की गोपनीयता भंग करना ठीक नहीं है."
महुआ मोइत्रा पर क्या आरोप हैं
बीजेपी इस मुद्दे को लेकर लगातार महुआ मोइत्रा और विपक्षी दलों पर हमलावर हैं. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ही महुआ मोइत्रा पर कैश फॉर क्वैरी का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि महुआ ने व्यापारी हीरानंदानी के कहने पर अडानी ग्रुप और पीएम मोदी पर संसद में सवाल उठाए थे. जिसके बदले में उ्नहें पैसे या महंगे गिफ्ट दिए गए थे. इस मामले में अब टीएमसी सांसद पर निष्कासन की तलवार लटक रही है. लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने इस मामले में उनके निष्कासन की सिफारिश की है.
वहीं दूसरी तरफ इस मुद्दे पर कांग्रेस महुआ के समर्थन में आ गई है. कांग्रेस इस पूरे मामले को राजनीतिक साजिश करार दिया है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ये सब महुआ को परेशान करने और निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है. अगर महुआ का निष्कासन या निलंबन की कोई कार्रवाई सरकार के द्वारा की जाती है तो कांग्रेस इसका कड़ा विरोध करेगी. कांग्रेस ने कहा कि महुआ को उन पर लगाए गए आरोपों का जवाब देने का मौका दिया जाना चाहिए.
Noida Crime: नोएडा में कार सवार से बंदूक की नोक पर लाखों की लूट, CCTV में कैद वारदात