Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में आज जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) मीडिया से रूबरू हुईं. हिजाब (Hijab) के मामले में हो रही सियासत के बारे में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर कोई लड़की हिजाब पहने है और पुलिस में जायेगी तो वह क्या करेगी. सीमा पर जायेगी तो वहां भी हिजाब पहनेगी, संस्था का अपना रूल होता है. शिक्षा गृह में साम्प्रादायिकता नहीं होनी चाहिए. चार राज्यों में चुनाव होने के कारण सुनियोजित तरीके से साजिश रची गई थी लेकिन कोर्ट ने इस पर मोहर लगा दी है.
मनमोहन सिंह पर क्या बोलीं
वहीं उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह द्वारा गुजरात फाइल्स मूवी बनाने के तंज पर कहा कि कश्मीर के जो हालात थे उसे बयां नहीं किया जा सकता है. वहां के हालात देखकर किसी ने आवाज नहीं उठाई, वहां के पंडितो ने जो हकीकत बयां किया, उसे सुनकर सबके आंखों में आंसू आ जायेंगे.
अखिलेश को क्या दिया जवाब
जहां उन्होंने 'अखिलेश यादव द्वारा द कश्मीर फाइल्स फिल्म बनाई गई है तो लखीमपुर हिंसा पर भी फिल्म बननी चाहिए' वाले बयान पर भी पलटवार किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि पर जिस तरह तुम्हारे पिता ने गोली चलवाई थी, उसकी भी मांग कर लेते कम से कम. कश्मीर में जो हुआ है उसकी किसी से तुलना नहीं की जा सकती. यह उनका चेहरा दिखाता है कि आप घटना के पक्ष में हो या घटना करने वाले के पक्ष में हो. द कश्मीर फाइल्स काल्पनिक आधार पर नहीं है. इसे सभी को देखना चाहिए, यह यथार्थ व सत्य घटना है.
शिवपाल पर क्या बोंली
वहीं उन्होंने शिवपाल यादव द्वारा सपा के हार के बाद दिए गए बयान पर कहा कि यह तो होना ही था. जब बेमेल गठबंधन होता है तो बाद में यही होता है. अभी तो धीरज रखिए अभी और लोग बोलेंगे, यह जनता और काम की जीत है.
शपथ ग्रहण पर क्या कहा
अखिलेश द्वारा इकाना स्टेडियम में बीजेपी द्वारा शपथ ग्रहण समारोह पर उठाये गए सवाल पर भी उन्होंने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि क्या देश का जो विकास हुआ है, जो सड़कें बनी है, उसमे अखिलेश नहीं चलेंगे क्या. यह संपत्ति प्रदेश की है किसी पार्टी की नहीं. हमारी सरकार है हम कहीं भी शपथ ग्रहण करें.
ये भी पढ़ें-