UP Election 2022: यूपी के फतेहपुर जिले में सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की जोड़ी पर एक बार फिर से निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यूपी में पहले दो बबुआ, फिर बुआ और बबुआ की जोड़ी को देखा है और अब एक बार फिर से दो लड़के आ गए हैं वो भी लड़कर देख लें, इस बार उनका सफाया होगा. इसके साथ ही साध्वी ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती को भी आड़े हाथों लिया.


अखिलेश-जयंत पर हमला 


साध्वी निरंजन ज्योति ने अखिलेश और जयंत की जोड़ी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो लोग जिन्ना,औरंगजेब और पाकिस्तान के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें भारी शिकस्त मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव चुनाव को पकिस्तान में लाए हैं. मुझे लग रहा है कि जयंत चौधरी दंश झेल चुके हैं इसलिए उन्हें यह सब याद आ रहा है. मुजफ्फरनगर, कैराना और शामली में क्या हुआ था. 2013 की घटना को कोई नहीं भूल सकता है. 


जिन्ना-पाकिस्तान पर दिया जवाब


साध्वी ने कहा कि हमलोग तो विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं, जिन्ना को भी वो लोग ही चुनाव में लेकर आए. वो लोग जो भी बयान दे रहे है वो बौखलाहट में दे रहे हैं. क्योंकि वो लोग जीतेंगे नहीं. उनके पैर लड़खड़ा चुके हैं. साध्वी ने पूछा कि क्या पकिस्तान हमारा दुश्मन नहीं है जो आए दिन हमारे सैनिकों की छाती को भूनता रहता है. आतंकवादियों को भेजता रहता है. लेकिन वो जैसे बात कर रहे हैं जैसे उन्हें सैनिकों के प्रति संवेदना नहीं है.  


मायावती को भी सुनाई खरी-खोटी


अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के साथ साध्वी ने बीएसपी नेता मायावती को भी आड़े हाथों लिया. जो चुनाव लड़ रहा है उसे प्रचार में उतरना चाहिए लेकिन क्या कारण है कि वो अब तक नहीं निकली थीं. मायावती को ओर याद रखना चाहिए जो घटना उनके साथ घटी थी.  2017 में आये दो बबुआ आए, 2019 में आ गये बुआ-बबुआ और अब दो लड़के फिर आ गए हैं वह भी लड़कर देख लें, इस बार सभी का सफाया हो जाएगा.