Sadhvi Niranjan Jyoti On Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस (Congress) की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) में उमड़ रही भीड़ को लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP MP) सांसद साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) ने निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह टूट चुकी है. वो पार्टी को जोड़ने के लिए ये सब कर रहे हैं. राहुल गांधी की यात्रा में जनता जो सड़क पर आ रही है, तो कोई भी नेता रोड पर निकलेगा वहां जनता आ ही जायेगी.


साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि राहुल गांधी वो व्यक्ति हैं कि गंगा गए गंगादास, यमुना गए यमुनादास. उनकी प्रवक्ता कहती हैं कि जो भी धार्मिक स्थल मिलेगा राहुल गांधी वहां जाएंगे, लेकिन पूजा स्थल जाना एक अलग विषय है और वहां आस्था रखना एक अलग विषय है. रास्ता में कोई मिल जाना है इसका मतलब राजनीति हो रही है. यही लोग हमेशा राम को नकारते थे अब राम भक्त हनुमान के मंदिर में जा रहे हैं. राम सेतु काल्पनिक है यह बात उनकी मां ने कही थी. 


ओबीसी आरक्षण को लेकर सपा-बसपा पर पलटवार


बीजेपी सांसद ने ओबीसी आरक्षण को लेकर भी सपा, बसपा पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ओबीसी के नाम से नारा लगाने वाले लोग ओबीसी आयोग का गठन नहीं करा पाए थे. दोनों पार्टियों ने कांग्रेस को समर्थन दिया था तब भी ओबीसी आयोग नही बनवा पाए. दलितों और बाबा साहब के नाम पर राजनीति करते रहे लेकिन सम्मान बीजेपी ने दिलाया है. 


आम आदमी पार्टी पर भी साधा निशाना


साध्वी निरंजन ज्योति ने इस दौरान दिल्ली की आम आदमी पार्टी को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने जेल में बंद आप के मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा जेल के अधिकारियों को धमकी देने पर कहा कि आम आदमी पार्टी कहती है कि वो नव उदय पार्टी है. नव उदय पार्टी होते हुए मंत्री साल भर से जेल में पड़े हुए हैं और इस्तीफा तक नहीं दिया है. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री जेल में चले गए, उनका काम है धमकी देना. जो वीडियो वायरल हुआ है वो सच है कोई गलत वीडियो नहीं है. वो धमकी इसलिए दे रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि जेल में आम कैदियों के लिए अलग कानून है. तुम मंत्री हो, तो क्या तुम्हारे लिए अलग कानून होगा, यह तो गलत बात है.


ये भी पढ़ें- UP Politics: 'अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन का राहुल गांधी को भी मिलेगा निमंत्रण', देवेंद्र फडणवीस का बयान