मुजफ्फरनगर. रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर पहुंची फायर ब्रांड हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने शिवसेना सांसद संजय राउत के फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध किया. उन्होंने शिवसेना और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साध्वी प्राची ने कहा कि ठाकरे परिवार की महिला को अपमानित करने की फितरत बन गई है. महाराष्ट्र में मुंबई के अंदर अन्य लोगों को जलील करना भी इनकी फितरत बन गई है.


महिला आयोगी की चुप्पी पर उठाए सवाल


अपने बयानों से चर्चा में रहने वाली साध्वी प्राची ने कहा कि मुझे इस बात का अफसोस है कि आखिर महिला आयोग कहां है? कंगना रनौत को सरेआम धमकी दी जा रही है और उसे मुंबई में नहीं घुसने दिया जाएगा, इस तरह की बात की जा रही है. यही नहीं कंगना रनौत को अपशब्द कहकर कितनी गंदी भाषा का प्रयोग वहां की सरकार के नेता कर रहे हैं किस लिए? उन्होंने कहा कि सुशांत की मौत में कहीं ना कहीं इन लोगों का हाथ है, इसलिए यह लोग भयभीत हैं और कंगना रनौत पर इस तरह की भद्दी टिप्पणी कर रहे हैं. साध्वी ने दोहराया कि मुझे तो अफसोस है, आखिर महिला आयोग क्यों चुप्पी साधे हुए है?


महिला आयोग का दरवाजा खटखटाए कंगना


इसके अलावा उन्होंने कहा कि महिलाओं का अपमान करने वाले लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. यह बड़े नेता कांग्रेस की शह पर महिलाओं का अपमान कर रहे हैं. इनकी जेल के अंदर जगह होनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक देश है और लोकतांत्रिक देश में इस तरह की बात करना उचित नहीं है. हिंदुस्तान में सबको रहने का अधिकार है. यह महाराष्ट्र, मुंबई किसी के बाप की जागीर नहीं है इसलिए ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कंगना रनौत को महिला आयोग का दरवाजा खटखटाने की सलाह दी.


ये भी पढ़ें.


यूपी: मोबाइल चोरी की शिकायत करने पर बुजुर्ग संन्यासी की पीट पीटकर हत्या