लखनऊ, एबीपी गंगा। अलगीढ़ में ढाई वर्ष की बच्ची की नृशंस हत्या को लेकर देश भर में गुस्सा है। मासूम बच्ची की हत्या के मामले में साध्वी प्राची ने कहा कि आरोपियों को सड़क पर पेट्रोल डालकर फूंक दिया जाना चाहिए, तभी इस तरह की हरकत को अंजाम देने वालों में दहशत फैलेगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो कुछ दिन जेल में रहने के बाद ये लोग फिर बाहर आकर नया कांड करेंगे।
दुष्कर्म करने वालों का एनकाउंटर किया जाए
बागपत के बड़ौत पहुंची साध्वी प्राची ने कहा कि ढाई वर्ष की बच्ची की निर्मम हत्या के मामले में दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा कि बदमाशों का नहीं बल्कि दुष्कर्म करने वालों का एनकाउंटर किया जाए। इससे पहले पीड़िता की मां ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की थी कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।