UP Politics: क्या मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, जानिए- उन्होंने क्या कहा?
Mathura News: बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वो 25 साल से बेघर है. उन्होंने कहा कि इसमें गलती किसकी है. जिसको घर बसाना है, वो बसा लेता है.
Pragya Singh News: बीजेपी की फायर ब्रांड नेता और सांसद प्रज्ञा सिंह (Pragya Singh) मथुरा (Mathura) पहुंचीं, जहां उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बात की और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से लेकर आप (AAP) नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) पर जबरदस्त पलटवार किया. बीजेपी सांसद ने यहां रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर छिड़े विवाद को लेकर भी जवाब दिया.
बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने राहुल गांधी के उस बयान पर कि 'मैं 52 साल से बेघर हूं' पर जवाब देते हुए कहा कि अगर वो बेघर हैं तो इसमें गलती किसकी है. जिसको घर बसाना है, गरीब से गरीब व्यक्ति घर बसा लेता है, उनके घर कहां-कहां हैं. इटली में हैं, भारत में है और कहां है क्या पता..? जिसको एक घर बसाना है उसका घर तो कहीं भी बस जाएगा. बीजेपी सांसद ने कहा कि ये नरेंद्र मोदी का शासन है. यहां पर सबको घर मिलता है.
आप नेता संजय सिंह को दिया जवाब
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह द्वारा दिए गए बयान कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अडानी के भ्रष्टाचार को छुपाने में लगे हैं, और मनीष सिसोदिया को जेल भेज रहे हैं' को लेकर जब साध्वी प्रज्ञा से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जिसको जेल जाना चाहिए, वो कानून के अंतर्गत भ्रष्टाचार करता है तो उसके लिए भी कानून है, चाहे वो किसी भी स्तर पर कोई भी व्यक्ति है, लेकिन उनके आरोप गलत है. आम आदमी पार्टी तो अभी जन्मी है. कांग्रेस ने क्या छोड़ दिया. आप पार्टी में कितना भ्रष्टाचार है दिल्ली वाले और देश के लोग भली भांति जानते हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि चोर ही चिल्लाता है.
मथुरा से चुनाव लड़ेंगी साध्वी प्रज्ञा?
रामचरितमानस विवाद पर साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि विधर्मी लोग तो ये बातें करते रहेंगे. मैंने एक ही बात कही है कि धर्म पर चलने वाले लोग इनसे कभी प्रभावित नहीं होंगे और जो अज्ञानी हैं वो ज्ञानियों को ज्ञान देने के लिए जो चौपाइयों बनाई गई है, जो भी हमारे शास्त्रों और पुराणों का निर्वाह ऐसे ही लोगों को सुधारने के लिए हुआ है, पर दुर्भाग्य है कि वो लोग पढ़ते हैं तो उन चौपाइयों में गलत ही नजर आता है, क्योंकि उनकी सोच गलत है, उनके संस्कार नहीं है क्योंकि वह अज्ञानी है. उनको उनके आसपास में कहीं भी शिक्षा का ध्यान नहीं दिया गया.
मथुरा से साध्वी प्रज्ञा के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा पर जब उसने सवाल किया गया तो बीजेपी सांसद ने कहा कि ये बीजेपी है इसमें सब कुछ पार्टी ही तय करती है.
ये भी पढ़ें- Watch: प्रियंका गांधी के निजी सचिव पर गंभीर आरोप, Big Boss फेम अर्चना गौतम को दी धमकी