(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP: लखनऊ में आत्मदाह करने वाली महिला साफिया की मौत, बेटी अब भी अस्पताल में भर्ती
लखनऊ में आत्मदाह करने वाली महिला की मौत हो गई है. उसकी बेटी अब भी अस्पताल में भर्ती है. नाली विवाद के चलते लखनऊ में लोकभवन के सामने मां-बेटी ने आत्मदाह किया था.
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में आत्मदाह करने वाली महिला की मौत हो गई है. इलाज के दौरान सिविल अस्पताल में मां साफिया ने दम तोड़ दिया. अमेठी के जामो थाना क्षेत्र की रहने वाली मां और बेटी ने लोकभवन के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी. जानकारी के मुताबिक, नाली के विवाद में मां-बेटी ने लोकभवन के सामने आत्मदाह किया था. साफिया की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मामले में चार लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
इस पूरे मामले में पुलिस अभी तक चार लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है. गौरीगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर के मुताबिक, अमेठी के जामो थाना क्षेत्र में अर्जुन, सुनील, राजकरन और राम मिलन को गिरफ्तार किया गया है.
मां-बेटी ने किया था आत्मदाह
गौरतलब है कि आत्मदाह की कोशिश करने वाली सफिया और उसकी बेटी गुड़िया का नाली को लेकर विवाद था. इसके खिलाफ नौ मई को जामो थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था. यह भी पढ़ें:यूपी: मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने मां-बेटी के आत्मदाह की कोशिश मामले में चार लोग गिरफ्तार
गाजियाबादः नहीं रहे पत्रकार विक्रम जोशी, भांजी से छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने मारी थी गोली