Sahara India News: सरकार ने सहारा समूह सहकारी समितियों के छोटे जमाकर्ताओं के लिए वापस की जाने वाली राशि की सीमा 10,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी है. सहकारिता मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.


सरकार ने अब तक सीआरसीएस (सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक)-सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से सहारा समूह की सहकारी समितियों के 4.29 लाख से अधिक जमाकर्ताओं को 370 करोड़ रुपये जारी किए हैं.


अधिकारी ने कहा, ‘‘रिफंड राशि की सीमा 50,000 रुपये तक बढ़ने से अगले 10 दिन में लगभग 1,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा’’ उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते छोटे जमाकर्ताओं के लिए ‘रिफंड’ राशि की सीमा 10,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी गई थी.


हो रही सावधानीपूर्वक जांच
सरकार ‘रिफंड’ जारी करने से पहले जमाकर्ताओं के दावों की सावधानीपूर्वक जांच कर रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सहारा समूह की चार बहु-राज्य सहकारी समितियों के वास्तविक जमाकर्ताओं की वैध जमा राशि की वापसी के दावे प्रस्तुत करने के लिए सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल 18 जुलाई, 2023 को पेश किया गया था.


ये सहकारी समितियां हैं... सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लि., लखनऊ, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लि., भोपाल, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लि., कोलकाता और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, हैदराबाद. इनमें ज्यादातर निवेशक यूपी से भी हैं. इसके अलावा बिहार, झारखंड के भी निवेशकों ने इस सहकारी समितियों में पैसा लगाया था.


न्यायालय के 29 मार्च, 2023 के आदेश के तहत 19 मई, 2023 को सेबी-सहारा रिफंड खाते से 5,000 करोड़ रुपये की राशि केंद्रीय सहकारी समितियों के पंजीयक (सीआरसीएस) को अंतरित कर दी गई थी.


शीर्ष अदालत के जज जस्टिस आर सुभाष रेड्डी डिजिटल तरीके से पैसे के वितरण मामले की देख-रेख कर रहे हैं.


टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क
इस संदर्भ में अगर आपको मदद चहिए तो आप टोल फ्री नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं. आप 1800 103 6891, और 1800 103 6893 टोल नंबर पर बात कर के अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं. क्लेम करने के 30 दिन के भीतर वेरिफिकेश होगा और 45 दिन के अंतर खाते में पैसा आ जाएगा.


निवेशक रिफंड पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. पैसे के लिए सेविंग अकाउंट नंबर, आधार लिंक मोबाइल नंबर,डिपॉजिट सर्टिफिकेट और पासुबक की जरूरत होगी.