UP News: सहारनपुर (Saharanpur) के बीदपुर गांव में दो पक्षों के बीच सोमवार सुबह झगड़ा हो गया. इस झगड़े के दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों को बुरी तरह से पीटा औऱ धारदार हथियार से भी हमला किया. इसके बाद हवा में फायरिंग कर फरार हो गए. इस घटना में शराफत (55) नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हुए हैं. मौके पर एसएसपी विपिन ताडा फोर्स के साथ पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
खेत से लौटे के दौरान हुआ हमला
गांव बीदपुर में शराफत और नसीर का परिवार रहता है. बताया जाता है कि दोनों भाईयों के पास 125 बीघा जमीन है. नसीर ने बताया कि सोमवार सुबह शराफत और नसीर खेत पर सब्जी काटने के लिए गए थे. साथ में नसीर के बच्चे दिल बहार, आमिर और सोहेल भी थे. सब्जी काटने के बाद उन्होंने बच्चों को जाने के लिए बोल दिया था. दोनों भाई खेत से घर लौट रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया है कि गांव के ही मांगा, मनोज, कार्तिक और लवी ने धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया. शराफत के सिर पर चोट लगने के कारण वह जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गई.
मारपीट के बाद हवा में फायरिंग कर भागे आरोपी
नसीर ने आरोप लगाया है कि हवा में फायरिंग करते हुए सभी फरार हो गए. हमले में सोहेल (18) और परवाज (20) घायल हुए हैं जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. सोहेल नसीर का बेटा है और अरबाज मृतक शराफत का लड़का है. एसएसपी विपिन ताडा ने इस पूरी घटना पर बताया कि दो पक्षों में आज सुबह झगड़ा हुआ है. जिसमें एक किसान की मौके पर मौत हो गई है. अभी परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है.
ये भी पढे़ं -