Saharanpur: 'सिर तन से जुदा' की झूठी धमकी का आरोप लगाने वाले को जेल, उधार लौटाने से बचना चाहता था
उत्तर प्रदेश के सहारानपुर में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इस व्यक्ति ने यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि उसने धर्म परिवर्तन किया तो उसे मारने की धमकी मिल रही है.
UP News: 'सर तन से जुदा करने' की झूठी धमकी मिलने के नाम पर सनसनी फैलाने वाले युवक आफताब राणा (Aftab Rana) को गिरफ्तार कर लिया गया है. आफताब ने कहा था कि उसने हिंदू धर्म अपनाया तो उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है. हालांकि पुलिस ने उसके दावे के पीछे छुपा झूठ पकड़ लिया. उसने यह सारा नाटक इसलिए किया था ताकि उसे अपने रिश्तेदार को बाइक और रुपये ना लौटानी पड़े. वास्तव में उसने कोई धर्म परिवर्तन ही नहीं कराया था.
इस वजह से फैलाया था झूठ
गंगोह के मोहल्ला सैय्यदान निवासी आफताब राणा ने इस्लाम धर्म छोड़ कर हिंदू धर्म अपनाने की बात कही थी. इसके बाद आफताब ने कहा था कि धर्म परिवर्तन किए जाने पर उसे गर्दन काटे जाने की धमकी दी जा रही है. उसने अपने रिश्तेदार पर धमकी देने का आरोप लगाया था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पूरा मामला ही झूठा निकला. एसएसपी सहारनपुर डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि आफताब राणा ने एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल और पैसे धोखाधड़ी से ले ली थी जिन्हें वह वापस नहीं कर रहा था. इस वजह से ही उसने धमकी देने का आरोप लगाया था.
Joshimath: बद्रीनाथ हाईवे पर बाईपास का काम शुरू, चीन से लगी सीमा तक सेना की आवाजाही होगी आसान
गाजियाबाद से भी आया था ऐसा मामला
पुलिस ने आफताब राणा को धोखाधड़ी और झूठा आरोप लगाने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं. साथ ही आफताब के परिजनों ने किसी तरह के धर्म परिवर्तन से इनकार किया है. उल्लेखनीय है कि गाजियाबाद में भी ठीक ऐसा ही एक मामला सामने आया था जहां एक डॉक्टर ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए अफवाह उड़ा दी थी कि उसे सन तन से जुदा करने की धमकी मिल रही है. उसने दावा किया था कि हिंदू संगठन के लिए काम करने पर जान से मारने की धमकी मिल रही है. पुलिस की साइबर सेल ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया था.
ये भी पढ़ें -
Raju Srivastava Death: राजू श्रीवास्तव के निधन पर अखिलेश यादव ने जताया दुख, कहा- ऐसे हुनर कम पैदा होते हैं