UP News: सहारनपुर जिले (Saharanpur District) में एक युवक ने दहेज के लिए अपनी पत्नी की पिटाई कर दी और इतना ही उसे तीन बार तलाक (Triple Talaq) बोलकर तलाक दे दिया. यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी. इस युवक की दो साल पहले ही शादी हुई थी. पीड़ित महिला का आरोप है कि दहेज (Dowry) के लिए ससुराल वाले उसका उत्पीड़न कर रहे थे. 


तलाक देने से पहले ससुराल वालों ने पीटा


पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने बताया कि थाना कुतुबशेर क्षेत्र की इनाम कॉलोनी निवासी एक महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय में आवेदन दिया है. इसमें उसने कहा है कि दो साल पहले गागलहेड़ी के युवक से उसका निकाह हुआ था. उसके परिजनों ने निकाह पर 20 लाख रुपये खर्च किए थे.  महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि ससुराल वालों ने दहेज को लेकर उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया और 3 जुलाई की रात पति, सास, ससुर, ननद और देवर ने दहेज के लिए उसकी पिटाई की.


Hardoi Viral Video: वर्दी पहनकर 'तू मेरा हीरो है' गाने पर नाचना पड़ा महंगा, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड


महिला ने आरोप लगाया कि और दहेज की मांग पूरी करने से मना करने पर उसके पति ने एक बार ही तीन तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया. महिला ने थाना कुतुबशेर में पति और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें -


Uttarakhand Weather Update: आज फिर उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका, हरिद्वार समेत इन 4 जिलों में रेड अलर्ट जारी