UP News: सहारनपुर जिले (Saharanpur District) में एक महिला को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने (Forced Conversion) और उसके साथ रेप (Rape) करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. युवक पर आरोप है कि उसने अपना नाम बदलकर हिंदू महिला से शादी की और फिर उसपर धर्म परिर्वतन का दबाव बनाने लगा. यह घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जनकपुरी में हुई है.
जब तक सच्चाई पता चलती देर हो चुकी थी
मामले में सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (नगर) राजेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि जनकपुरी निवासी एक युवती ने 5 जून को देहात कोतवाली में तहरीर दी. उसने यह आरोप लगाया कि युवक ने अपना नाम सौरभ बताकर उसके साथ शादी की, लेकिन बाद में पता चला कि उसका वास्तविक नाम सुहेल शाह है जो हकीकत नगर का रहने वाला है. तहरीर के अनुसार, युवती को सुहेल की सच्चाई पता चलने के बाद उसने संबंध तोड़ने का प्रयास किया.
Gyanvapi Masjid में सर्वे के आदेश देने वाले जज को मिली धमकी, चिट्ठी Social Media पर वायरल
महिला से लगातार करता रहा रेप
एसपी ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि सुहेल और उसके परिवार के सदस्यों ने उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला और आरोपी ने उसे कई दिनों तक अपने साथ रखा और लगातार उसके साथ रेप किया. एसपी कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी सुहेल शाह को गिरफ्तार कर लिया. सुहेल को देहरादून भागने का प्रयास करने के दौरान बेहट रोड के माहेश्वरी अड्डा से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि युवक को अदालत में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें -