Saharanpur Crime: गैंगरेप के बाद पीड़िता हुई प्रेग्नेंट, आरोपियों के मारपीट से हो गया गर्भपात, अब थाने पहुंचा परिवार
सहारनपुर के देवबंद में एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. रेप के बाद जब वह प्रेग्नेंट हो गई तो उसके साथ मारपीट की गई जिससे उसका गर्भपात हो गया.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) जिले के देवबंद (Deoband) पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ गैंगरेप (Gangrape) का मामला सामने आया है. युवती ने अपने साथ चार लड़कों द्वारा रेप करने का आरोप लगाया है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस अधीक्षक (देहात) सूरज राय ने बताया कि शुक्रवार देर शाम देवबंद थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने तहरीर दी कि जनवरी महीने में चार युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया. 24 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया कि इन युवकों ने घटना का वीडियो भी बनाया और जब वह गर्भवती हो गई, तब आरोपियों ने उसे मारा-पीटा, जिससे उसका गर्भपात हो गया. युवती ने तहरीर में कहा है कि जनवरी महीने में एक दिन जब वह अपने घर में अकेली थी, तब उसी के गांव का एक युवक उसके घर में घुस आया और उसके साथ रेप कर घटना का वीडियो बना लिया. युवती के मुताबिक, आरोपी ने घटना की शिकायत करने की सूरत में उसके मां-बाप को जान से मारने की धमकी भी दी.
पीड़िता का यह आरोप है कि वह युवक लगातार उसका यौन शोषण करता रहा. आरोपी उसे एक दिन देवबंद ले गया. जहां उसे एक अज्ञात स्थान पर बंधक बनाकर रखा गया. उसके बाद वहां तीन युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया. युवती ने तहरीर में कहा कि गैंगरेप के बाद वह गर्भवती हो गई और जब आरोपियों को इस बात की जानकारी हुई, तब उन्होंने उसके साथ मारपीट की जिससे उसका गर्भपात हो गया. युवती के अनुसार 25 जून को वह आरोपियों के चंगुल से भागने में सफल रही और अपने घर लौटकर माता-पिता को आपबीती सुनाई, जिसके बाद वे पुलिस के पास पहुंचे.
ये भी पढ़ें -