सहारनपुर: छात्र को अध्यापक द्वारा अपशब्द कहे जाने पर छात्रा ने परिजनों से शिकायत की जिसके बाद छात्रा की मां ने शिक्षक के घर पहुंच कर अध्यापक को थप्पड़ जड़ दिया. बताया जा रहा है कि एक दिन ट्यूशन नहीं आने पर अध्यापक ने छात्रा को अपशब्द बोले थे.
दरअसल, मामला सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र की नवीन नगन की रहने वाली एक छात्रा का है जहां पर छात्रा हसनपुर दिल्ली रोड स्थित बजाज इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करती है. उसी स्कूल के एक टीचर तरुण सेठी के पास साहिब जी नगर में छात्रा ट्यूशन के लिए जाती है.
छात्रा ने अपशब्दों से परेशान होकर 2 दिन तक खाना नहीं खाया
एक दिन छात्रा के पेट में दर्द होने के कारण ट्यूशन नहीं जा पाई. वहीं, छात्रा जैसे ही अगले दिन ट्यूशन पहुंची तो बजाज इंटरनेशनल स्कूल के अध्यापक तरुण सेठी ने छात्रा को अपशब्द कह दिए जिसके बाद छात्रों ने अपने घर पर किसी से जिक्र नहीं किया. हालांकि, अपशब्दों से परेशान होकर उसने 2 दिन तक खाना नहीं खाया. छात्रा के माता-पिता के बार-बार पूछने पर छात्रा ने अपने परिजनों को अध्यापक द्वारा कहे गए अपशब्दों के बारे में बताया जिसके बाद छात्रा के गुस्साई माता और भाई ने अध्यापक के कोचिंग सेंटर पर पहुंचकर उससे पूछा तो उसने बताया कि हां उसने छात्रा को अपशब्द कहे हैं. जिसमें छात्रा की मां ने टीचर को अपशब्द कहे जाने पर थप्पड़ जड़ दिया.
अध्यापक को स्कूल से निकाले जाने की छात्रा की मां ने की मांग
साथ ही छात्रा और उसकी मां ने बजाज इंटरनेशनल स्कूल के इस तरुण सेठी अध्यापक को स्कूल से बाहर निकालने की मांग की है. जो कि छात्रों के साथ इस तरह के अपशब्द का प्रयोग कर अध्यापकों की इमेज को भी धूमिल करने का काम कर रहा है. लगातार माता-पिता अपने बच्चों को अध्यापकों के भरोसे शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजते हैं लेकिन वहां पर जब अध्यापक इस तरह के अपशब्द का इस्तेमाल छात्राओं के लिए करेंगे तो फिर शिक्षकों की छवि भी धूमिल होने का काम होगा.
यह भी पढ़ें.
कांग्रेस का अकाउंट लॉक, Twitter ने abp न्यूज़ से कहा- नियमों का उल्लंघन करने पर हुई कार्रवाई