UP News: खनन माफिया (Land Mafia) हाजी इकबाल (Hazi Iqbal) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं. सहारनपुर (Saharanpur) प्रशासन द्वारा मिर्जापुर क्षेत्र में हाजी इकबाल की फर्जी कंपनियों द्वारा खरीदी गई सैकड़ों बीघा जमीन अब तक जब्त की जा चुकी है. इनकी कीमत लगभग 125 करोड़ रुपये बताई जा रही है. हाजी इकबाल के चार बेटों में से तीन बेटे जेल में है और खुद हाजी इकबाल ,एक बेटा और उसका भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली फरार (Mehmood Ali) हैं.
हाजी इकबाल की अवैध संपत्तियों पर चल रहा बुलडोजर
अब लगातार दो दिन से सहारनपुर विकास प्राधिकरण जिलाधिकारी आवास के बराबर में स्थित शहर की पॉश कॉलोनी में स्थित तीन कोठियों पर कार्यवाही कर रहा है. कल से शुरू हुई यह कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी है. यहां पर तीन कोठियों में 2 कोठी हाजी इकबाल के नाम व एक हाजी इकबाल के भाई महमूद अली के नाम है. इन कोठियों के निर्माण को लेकर विकास प्राधिकरण द्वारा नोटिस जारी किया गया था जिसमें से दो कोठी नक्शे के विपरीत बनाई गई थी. खनन के कारोबार में जिस बुलडोजर और पोकलेन मशीन से हाजी इकबाल ने अकूत संपत्ति इकट्ठा की थी आज वही बुलडोजर और पोकलेन हाजी के महल को ढहाने में लगी थी.
Ghaziabad News: चोरी हुई स्कूटी थाने में देखकर हैरान रह गया शख्स, रिलीज के लिए अब पहुंचा कोर्ट
नक्शे के विपरीत बनाए गए मकान को गिराया गया
आलीशान कोठी में दर्जनों एयर कंडीशन लगे थे जो कि कोठी के साथ ही ध्वस्त हो गए. एक कोठी के अस्वीकृत हिस्से को ढहाया जा रहा है तो अभी एक कोठी में सामान रखकर सील किया गया है जिसकी सुनवाई अभी की जा रही है ,सुनवाई के बाद ही कार्रवाई के आदेश दिए जाएंगे. ध्वस्तीकरण के समय खुद एसडीएम सदर व सिटी मजिस्ट्रेट पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे. एसडीएम सदर किंशूक श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्रवाई सहारनपुर विकास प्राधिकरण की ओर से की जा रही है. मानचित्र के विपरीत व बगैर मानचित्र के बनाए गए मकान को गिराया जा रहा है और यह कार्रवाई ध्वस्तीकरण पूरा होने तक जारी रहेगी. ध्वस्त किए जा रहे मकान की कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें -
UP Politics : शिवपाल यादव का सपा से किनारा? लोकसभा चुनाव में अपने दम पर मैदान में उतरेगी प्रसपा!